Madhuri Dixit’s looks : स्टाइलिश और अप-टू-डेट दिखना चाहते हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के लुक्स रीक्रिएट करें

Madhuri Dixit’s looks : आप और हम सभी स्टाइलिश और अप-टू-डेट दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम हर दिन अपने लुक में काफी बदलाव (shift ) करते रहते हैं। 50 क्लास की महिलाओं ( Women ) की बात करें तो कई बार वे परफेक्ट ड्रेस चुनने में काफी कंफ्यूज नजर आती हैं।
वहीं अगर लेटेस्ट फैशन की बात करें तो बॉलीवुड ( Bollywood ) एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित 50 की उम्र में भी 30 की लगती हैं। इसकी वजह है उनका फैशन सेंस।
अगर आप भी 30 की उम्र में 50 की माधुरी दीक्षित की तरह दिखना चाहती हैं, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें, जहां हम आपको माधुरी के कुछ ऐसे लुक ( Look ) दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें आप भी रीक्रिएट कर सकते हैं।
Madhuri Dixit’s looks : रेशमी साड़ी में माधुरी दीक्षित
सिल्क की साड़ी अपने आप में काफी क्लासी लुक ( classy look ) देती है। बता दें कि इस तरह की साड़ी आपको 2000 से 3000 रुपये के बीच आसानी से मिल सकती है साथ ही जूलरी के लिए कुंदन वर्क वाली झुमकी कैरी करें।
Madhuri Dixit’s looks : लहंगे में माधुरी दीक्षित
हालांकि यह लहंगा डिजाइन में बेहद सिंपल है लेकिन दिखने में बेहद खूबसूरत है। अगर आप लंबी हैं तो आप पर इस तरह का लहंगा सूट करेगा। वैसे तो यह लहंगा महंगे डिजाइनर ( Designer ) ने बनाया है, लेकिन आप चाहें तो इसे अपना बना सकती हैं।
Madhuri Dixit’s looks : सेक्विन साड़ी में माधुरी
Madhuri Dixit’s looks : इस साल सेक्विन साड़ियां काफी ट्रेंड में दिख रही हैं। आपको बता दें कि इस तरह की साड़ी को आप कॉकटेल से लेकर किसी भी वेडिंग (Wedding ) इवेंट में कैरी कर सकती हैं। जवां दिखने के लिए मेकअप (Makeup ) को ब्राउन या पिंक के न्यूड शेड्स में रखें और बालों के लिए लूज वेवी कर्ल चुनें। आप लगभग 2000 रुपये में इस तरह की साड़ी आसानी से पा सकते हैं।
