REWA – 14 वर्षीय किशोरी को किया अगवा

By: शुलेखा साहू

On: Friday, July 25, 2025 12:23 PM

REWA - 14 वर्षीय किशोरी को किया अगवा
Google News
Follow Us

बीते दिन अज्ञात कार सवार युवकों ने 14 वर्षीय किशोरी को किया अगवा। परिजनों ने कार सवार युवकों का पीछा किया वह उनसे आगे निकल गए। सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति को परिजनों ने सूचना दी। एसडीओपी ने तत्काल साइबर की सहायता से पता लगाया तो मैहर जिले में लोकेशन मिली। मैहर थाना पुलिस की सहायता से तीनों आरोपियों को कार सहित किशोरी के साथ अमदरा थाना क्षेत्र में पकड़ कर अतरैला थाना लाया गया। न्यायालय में पेश कर किशोरी का बयान कराया गया। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर FIR दर्ज कर जांच शुरू की। किशोरी के पूर्व परिचित बताए जा रहे आरोपी युवक। अतरैला थाना क्षेत्र की घटना।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment