बीते दिन अज्ञात कार सवार युवकों ने 14 वर्षीय किशोरी को किया अगवा। परिजनों ने कार सवार युवकों का पीछा किया वह उनसे आगे निकल गए। सिरमौर एसडीओपी उमेश प्रजापति को परिजनों ने सूचना दी। एसडीओपी ने तत्काल साइबर की सहायता से पता लगाया तो मैहर जिले में लोकेशन मिली। मैहर थाना पुलिस की सहायता से तीनों आरोपियों को कार सहित किशोरी के साथ अमदरा थाना क्षेत्र में पकड़ कर अतरैला थाना लाया गया। न्यायालय में पेश कर किशोरी का बयान कराया गया। किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर FIR दर्ज कर जांच शुरू की। किशोरी के पूर्व परिचित बताए जा रहे आरोपी युवक। अतरैला थाना क्षेत्र की घटना।
For Feedback - editor@hurdangnews.in







