मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से खबर जहां इंदौर के रानीपुरा इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया, बताया जा रहा है कि यहां एक पांच मंजिला मकान अचानक गिर गया जिसके मालवा में 9 लोग लगभग फंसे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही बचाव दल टीम पहुंची और सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि लगातार क्षेत्र में बारिश होने कारण बिल्डिंग में दरार हो गई थी जिसकी वजह से यह पूरा हादसा हो गया।
आसपास के लोगों ने स्थानि पुलिस को जानकारी दी, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है । वहीं बचाव कार्य में फायर ब्रिगेड नगर निगम की टीम भी पहुंची है । वही मलबे में दबे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। फिलहाल घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है प्रशासन पता लगाने में जुटा हुआ है कि क्या कोई अन्य और भी व्यक्ति वहां पर दबा तो नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही महापौर पुष्पमित्र भार्गव भी मौके पर पहुंचे हैं।








