ठेले पर गणेश प्रतिमा ले जाता दिखा मुस्लिम शख्स, लोग बोले- ये है भाईचारे की तस्वीर

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, August 26, 2025 7:09 PM

ठेले पर गणेश प्रतिमा ले जाता दिखा मुस्लिम शख्स, लोग बोले- ये है भाईचारे की तस्वीर
Google News
Follow Us

गणेश चतुर्थी का पर्व करीब आते ही देशभर में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं की स्थापना और स्वागत की धूम मची हुई है। इस बीच नीमच जिले से निकला एक दृश्य लोगों के दिलों को छू रहा है और सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल के रूप में वायरल हो गया है।

भाईचारे का नमूना बना नीमच का नज़ारा
स्थानीय लोगों ने देखा कि एक मुस्लिम बुजुर्ग अपने ठेले पर खूबसूरती से सजी-धजी गणेश प्रतिमा लेकर जा रहे थे। बारिश और धूप से बचाने के लिए उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा के सिर पर अखबार का ढकाव किया हुआ था। यह सहज दृश्य देख राहगीरों की नज़र ठहर गई , यही भारत की असली पहचान है, जहां हर धर्म और समाज के लोग एक-दूसरे के त्योहारों और भावनाओं का सम्मान करते हैं।

गंगा-जमुनी तहज़ीब का प्रतीक
ग्रामवासियों और स्थानीय संगठनों का कहना है कि यह दृश्य उस गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक है, जो भारत की असली ताक़त है। यहां अलग-अलग धर्मों के लोग न केवल साथ रहते हैं, बल्कि एक-दूसरे के त्योहारों की खुशियों में भी भागीदार बनते हैं।

 मालवा-निमाड़ क्षेत्र में गणेशोत्सव का महत्व
मालवा-निमाड़ अंचल में गणेशोत्सव बेहद भव्य ढंग से मनाया जाता है। प्रतिवर्ष यहां गणेश झांकी, शोभायात्रा और विशाल पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। ऐसे माहौल में मुस्लिम समुदाय द्वारा गणेश प्रतिमा को ससम्मान ले जाना लोगों में आपसी सौहार्द्र और एकता का बेहतरीन संदेश दे रहा है।

ठेले पर गणेश प्रतिमा ले जाता दिखा मुस्लिम शख्स, लोग बोले- ये है भाईचारे की तस्वीर
ठेले पर गणेश प्रतिमा ले जाता दिखा मुस्लिम शख्स, लोग बोले- ये है भाईचारे की तस्वीर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment