उज्जैन, मध्यप्रदेश: बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ उज्जैन पहुचीं। दोनों सितारों ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दरबार में पहुँच कर अपनी आगामी फिल्म ‘परम सुंदरी’ की सफलता के लिए विशेष पूजन किया।
भक्तिभाव में डूबी दिखीं जान्हवी और सिद्धार्थ
शाम के समय दोनों कलाकारों ने मंदिर में पारंपरिक पूजन-अर्चन किया। जान्हवी ने गर्भगृह के द्वार पर शीश नवाया और बाकी श्रद्धालुओं की तरह नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना भी कही। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पूजा में शामिल हुए। मंदिर के पुजारी राजेश शर्मा और दिनेश त्रिवेदी ने इनका विधिविधान से स्वागत और पूजन कराया।
ध्यान और मनोकामना
पूजा के बाद जान्हवी कपूर कुछ देर तक नंदी हॉल में गहरी साधना में लीन रहीं। महाकाल की भक्ति और आशीर्वाद के साथ दोनों कलाकारों ने संध्या आरती में भी भाग लिया। श्रद्धालुओं के साथ सेल्फी लेते हुए उनकी यात्रा श्रद्धा और उत्साह दोनों का संगम बन गई।
फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर उम्मीदें
जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार किसी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी’ में साथ दिखाई देने वाले हैं, जो 29 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है। उज्जैन प्रमोशन के दौरान एक ओर जहां सितारे धार्मिक आस्था में लीन दिखे, वहीं क्षेत्रीय दर्शकों में उनकी जोड़ी और फिल्म को लेकर खासा उत्साह भी देखने को मिला।
मंदिर प्रशासन की ओर से दोनों सितारों को स्मृति चिह्न और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उन्होंने महाकाल के दर्शन की तुलना आध्यात्मिक ऊर्जा और नई प्रेरणा से की।








