मंदसौर – बचपन में पिता का साया सिर से उठ गया। मां ने दूसरा घर बसा लिया। नाना ने रुपए लेकर लालच में जबरन शादी करवा दी। पति ने मारपीट और झूठे लांछन लगाए ।
आखिरकार सब कुछ छोड़ वह मंदसौर आई और अपनी मर्जी से जीने लगी लेकिन ननिहाल और ससुराल वालों ने पीछा नहीं छोड़ा।
यह दर्द है 23 वर्षीय उस युवती का, जिसे शनिवार रात रिवॉल्वर दिखाकर बदमाशों ने गरबा प्रैक्टिस से फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया अगवा करने में दो महिलाओं समेत कुल 8 लोग शामिल थे।
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस जांच में सामने आया कि जिस रिवॉल्वर से डराया गया वह नकली है।
गरबा प्रैक्टिस के दौरान धर्मशाला में मौजूद युवतियां और महिलाएं डांस प्रैक्टिस कर रही थीं. उसी समय अचानक आरोपियों ने हमला किया और कट्टे की नोंक दिखाकर महिला को घसीटकर बाहर ले गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बचाव की कोशिश करने वालों को धक्के दिए गए. यह पूरी घटना वहीं लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.








