MP में एक बार फिर बन्दुक की नोक पर अपहरण

By: शुलेखा साहू

On: Monday, September 22, 2025 6:25 AM

MP में एक बार फिर बन्दुक की नोक पर अपहरण
Google News
Follow Us

मंदसौर – बचपन में पिता का साया सिर से उठ गया। मां ने दूसरा घर बसा लिया। नाना ने रुपए लेकर लालच में जबरन शादी करवा दी। पति ने मारपीट और झूठे लांछन लगाए ।

आखिरकार सब कुछ छोड़ वह मंदसौर आई और अपनी मर्जी से जीने लगी लेकिन ननिहाल और ससुराल वालों ने पीछा नहीं छोड़ा।

यह दर्द है 23 वर्षीय उस युवती का, जिसे शनिवार रात रिवॉल्वर दिखाकर बदमाशों ने गरबा प्रैक्टिस से फिल्मी अंदाज में अगवा कर लिया अगवा करने में दो महिलाओं समेत कुल 8 लोग शामिल थे।

पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि पुलिस जांच में सामने आया कि जिस रिवॉल्वर से डराया गया वह नकली है।

गरबा प्रैक्टिस के दौरान धर्मशाला में मौजूद युवतियां और महिलाएं डांस प्रैक्टिस कर रही थीं. उसी समय अचानक आरोपियों ने हमला किया और कट्टे की नोंक दिखाकर महिला को घसीटकर बाहर ले गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बचाव की कोशिश करने वालों को धक्के दिए गए. यह पूरी घटना वहीं लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

MP में एक बार फिर बन्दुक की नोक पर अपहरण
MP में एक बार फिर बन्दुक की नोक पर अपहरण

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment