एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया एक और अधिकारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, July 22, 2025 9:48 PM

एमपी में रिश्वत लेते पकड़ाया एक और अधिकारी, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई..
Google News
Follow Us

मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। लगभग हर दूसरे दिन, कहीं न कहीं लोकायुक्त भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है।

ताज़ा मामला मध्य प्रदेश के बड़वानी ज़िले का है जहाँ लोकायुक्त टीम ने जनपद पंचायत के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

कार्यक्रम अधिकारी ने 5000 रुपये की माँगी रिश्वत

बड़वानी ज़िले की पाटी तहसील के देवगढ़ गाँव निवासी सिरपिया डाबर ने इंदौर लोकायुक्त कार्यालय में जनपद पंचायत पाटी में पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मंगल सिंह डाबर के ख़िलाफ़ रिश्वत माँगने की शिकायत दर्ज कराई थी।

शिकायत में सिरपिया डाबर ने बताया था कि वह हितग्राहीमूलक योजना के तहत पशुशाला बनवाना चाहते थे और उन्होंने ग्राम पंचायत देवगढ़ में इसके लिए आवेदन भी किया था।

आवेदन को आगे की कार्रवाई के लिए जनपद पंचायत पट्टी भेजा गया, जहाँ पदस्थ अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मंगल सिंह डाबर ने पशुशाला के लिए राशि स्वीकृत करने के एवज में उससे 5,000 रुपये की रिश्वत की माँग की।

लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया

लोकायुक्त टीम ने आवेदक सिरपिया डाबर की शिकायत की जाँच की और शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार, 22 जुलाई को जाल बिछाकर आवेदक को रिश्वतखोर अधिकारी मंगल सिंह के पास 5,000 रुपये की रिश्वत देने के लिए भेजा।

जैसे ही मंगल सिंह ने रिश्वत की राशि ली, सादे कपड़ों में मौजूद लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त ने आरोपी मंगल सिंह के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत कार्रवाई की है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment