SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, December 12, 2024 8:33 PM

SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?
Google News
Follow Us

SINGRAULI :  सिंगरौली जिले में लगातार भिखारियो की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन इसके पीछे की वजह जानने के लिये जिला प्रशासन चिंतित नही दिख रहा है।

हलाकि कारण चाहे जो भी हो लेकिन कही न कही SINGRAULI  जिला प्रशासन की पोल खुलते हुये दिख रही है क्योकि बीते दिन सिंगरौली जिला भिक्षावृत्ति मुक्त था इसके लिये अभियान भी चलाये गये थे, लेकिन इसी बीच इस खबर से SINGRAULI  जिला प्रशासन चिंतित नजर आने लगेगा।

स्वच्छता में बेहतर स्थान बनाने में जहां SINGRAULI  जिला हमेशा से प्रयासरत रहा है तो वही भिक्षावृत्ति अब चिंता की बजह बन जायेगा। यहा भिक्षावृत्ति को कुछ परिवार अपना आय का साधन मान चुके है, हलाकि भिक्षावृत्ति में बच्चे भी शामिल है ।

हलाकि महिला एवं बाल विकास विभाग एवं श्रम विभाग की तरफ से समय समय पर कई बार कार्यवाही भी की जाती है बावजूद अब तक इसे खत्म नही किया जा सका है।

01 – हजारो रूपये है कमाई

जब हमारी टीम ने भिक्षावृत्ति से जुडे लोगो से चर्चा की तो यह पता चला कि इससे जुडे लोग औसत एक हजार रूपये लगभग प्रतिदिन कमाते है, हलाकि यह राशि सिर्फ एक आकडा है, लेकिन कही न कही नगर निगम की उदासिनता के कारण भिक्षावृत्ति एक बार फिर रफ्तार पकड रहा है।

02 – नही लेते 2 से 5 रूपयेे

हमारी टीम ने जमीनी हकीकत जानने का प्रयास की तो यह पता चला कि कुछ भिक्षा मागने वाले लोग एक रूपये से लेकर 5 रूपये तक नही लेते वह सिर्फ 10 रूपये लेते है, अगर कोई कम रूपये देता है तो वह पैसा वापस कर देते है।

03 – राज्यों की क्या है स्थिति

अगर राज्यवार स्थिति की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा भिखारी पश्चिम बंगाल में हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश में, मध्यप्रदेश में 28 हजार और राजस्थान में करीब 26 हजार

04 – भिक्षुक के वेश में चोर भी घूम रहे

भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों के वेश में चोर भी शहर में घूम रहे हैं वो ऐसे मौको का फायदा उठाकर चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम भी दे रहे हैं जिससे आम शहरीय को नुकसान तो होता ही है पुलिस के लिए भी यह सिरदर्द बनता जा रहा है पुलिस भी ऐसे लोगों को पकड़ नहीं पा रही है कई बार ये मौकों का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है और कोई पहचान नहीं होने से ऐसे लोगों का पकड़ में आना भी मुश्किल हो रहा है.

 

SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?
SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?

SINGRAULI :  सिंगरौली जिले में लगातार भिखारियो की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन इसके पीछे की वजह जानने के लिये जिला प्रशासन चिंतित नही दिख रहा है।

हलाकि कारण चाहे जो भी हो लेकिन कही न कही SINGRAULI  जिला प्रशासन की पोल खुलते हुये दिख रही है क्योकि बीते दिन सिंगरौली जिला भिक्षावृत्ति मुक्त था इसके लिये अभियान भी चलाये गये थे, लेकिन इसी बीच इस खबर से SINGRAULI  जिला प्रशासन चिंतित नजर आने लगेगा।

स्वच्छता में बेहतर स्थान बनाने में जहां SINGRAULI  जिला हमेशा से प्रयासरत रहा है तो वही भिक्षावृत्ति अब चिंता की बजह बन जायेगा। यहा भिक्षावृत्ति को कुछ परिवार अपना आय का साधन मान चुके है, हलाकि भिक्षावृत्ति में बच्चे भी शामिल है ।

हलाकि महिला एवं बाल विकास विभाग एवं श्रम विभाग की तरफ से समय समय पर कई बार कार्यवाही भी की जाती है बावजूद अब तक इसे खत्म नही किया जा सका है।

01 – हजारो रूपये है कमाई

जब हमारी टीम ने भिक्षावृत्ति से जुडे लोगो से चर्चा की तो यह पता चला कि इससे जुडे लोग औसत एक हजार रूपये लगभग प्रतिदिन कमाते है, हलाकि यह राशि सिर्फ एक आकडा है, लेकिन कही न कही नगर निगम की उदासिनता के कारण भिक्षावृत्ति एक बार फिर रफ्तार पकड रहा है।

02 – नही लेते 2 से 5 रूपयेे

हमारी टीम ने जमीनी हकीकत जानने का प्रयास की तो यह पता चला कि कुछ भिक्षा मागने वाले लोग एक रूपये से लेकर 5 रूपये तक नही लेते वह सिर्फ 10 रूपये लेते है, अगर कोई कम रूपये देता है तो वह पैसा वापस कर देते है।

03 – राज्यों की क्या है स्थिति

अगर राज्यवार स्थिति की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा भिखारी पश्चिम बंगाल में हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश में, मध्यप्रदेश में 28 हजार और राजस्थान में करीब 26 हजार

04 – भिक्षुक के वेश में चोर भी घूम रहे

भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों के वेश में चोर भी शहर में घूम रहे हैं वो ऐसे मौको का फायदा उठाकर चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम भी दे रहे हैं जिससे आम शहरीय को नुकसान तो होता ही है पुलिस के लिए भी यह सिरदर्द बनता जा रहा है पुलिस भी ऐसे लोगों को पकड़ नहीं पा रही है कई बार ये मौकों का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है और कोई पहचान नहीं होने से ऐसे लोगों का पकड़ में आना भी मुश्किल हो रहा है.

 

SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?
SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?

 

SINGRAULI :  सिंगरौली जिले में लगातार भिखारियो की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन इसके पीछे की वजह जानने के लिये जिला प्रशासन चिंतित नही दिख रहा है।

हलाकि कारण चाहे जो भी हो लेकिन कही न कही SINGRAULI  जिला प्रशासन की पोल खुलते हुये दिख रही है क्योकि बीते दिन सिंगरौली जिला भिक्षावृत्ति मुक्त था इसके लिये अभियान भी चलाये गये थे, लेकिन इसी बीच इस खबर से SINGRAULI  जिला प्रशासन चिंतित नजर आने लगेगा।

स्वच्छता में बेहतर स्थान बनाने में जहां SINGRAULI  जिला हमेशा से प्रयासरत रहा है तो वही भिक्षावृत्ति अब चिंता की बजह बन जायेगा। यहा भिक्षावृत्ति को कुछ परिवार अपना आय का साधन मान चुके है, हलाकि भिक्षावृत्ति में बच्चे भी शामिल है ।

हलाकि महिला एवं बाल विकास विभाग एवं श्रम विभाग की तरफ से समय समय पर कई बार कार्यवाही भी की जाती है बावजूद अब तक इसे खत्म नही किया जा सका है।

01 – हजारो रूपये है कमाई

जब हमारी टीम ने भिक्षावृत्ति से जुडे लोगो से चर्चा की तो यह पता चला कि इससे जुडे लोग औसत एक हजार रूपये लगभग प्रतिदिन कमाते है, हलाकि यह राशि सिर्फ एक आकडा है, लेकिन कही न कही नगर निगम की उदासिनता के कारण भिक्षावृत्ति एक बार फिर रफ्तार पकड रहा है।

02 – नही लेते 2 से 5 रूपयेे

हमारी टीम ने जमीनी हकीकत जानने का प्रयास की तो यह पता चला कि कुछ भिक्षा मागने वाले लोग एक रूपये से लेकर 5 रूपये तक नही लेते वह सिर्फ 10 रूपये लेते है, अगर कोई कम रूपये देता है तो वह पैसा वापस कर देते है।

03 – राज्यों की क्या है स्थिति

अगर राज्यवार स्थिति की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा भिखारी पश्चिम बंगाल में हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश में, मध्यप्रदेश में 28 हजार और राजस्थान में करीब 26 हजार

04 – भिक्षुक के वेश में चोर भी घूम रहे

भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों के वेश में चोर भी शहर में घूम रहे हैं वो ऐसे मौको का फायदा उठाकर चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम भी दे रहे हैं जिससे आम शहरीय को नुकसान तो होता ही है पुलिस के लिए भी यह सिरदर्द बनता जा रहा है पुलिस भी ऐसे लोगों को पकड़ नहीं पा रही है कई बार ये मौकों का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है और कोई पहचान नहीं होने से ऐसे लोगों का पकड़ में आना भी मुश्किल हो रहा है.

 

SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?
SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?

SINGRAULI :  सिंगरौली जिले में लगातार भिखारियो की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन इसके पीछे की वजह जानने के लिये जिला प्रशासन चिंतित नही दिख रहा है।

हलाकि कारण चाहे जो भी हो लेकिन कही न कही SINGRAULI  जिला प्रशासन की पोल खुलते हुये दिख रही है क्योकि बीते दिन सिंगरौली जिला भिक्षावृत्ति मुक्त था इसके लिये अभियान भी चलाये गये थे, लेकिन इसी बीच इस खबर से SINGRAULI  जिला प्रशासन चिंतित नजर आने लगेगा।

स्वच्छता में बेहतर स्थान बनाने में जहां SINGRAULI  जिला हमेशा से प्रयासरत रहा है तो वही भिक्षावृत्ति अब चिंता की बजह बन जायेगा। यहा भिक्षावृत्ति को कुछ परिवार अपना आय का साधन मान चुके है, हलाकि भिक्षावृत्ति में बच्चे भी शामिल है ।

हलाकि महिला एवं बाल विकास विभाग एवं श्रम विभाग की तरफ से समय समय पर कई बार कार्यवाही भी की जाती है बावजूद अब तक इसे खत्म नही किया जा सका है।

01 – हजारो रूपये है कमाई

जब हमारी टीम ने भिक्षावृत्ति से जुडे लोगो से चर्चा की तो यह पता चला कि इससे जुडे लोग औसत एक हजार रूपये लगभग प्रतिदिन कमाते है, हलाकि यह राशि सिर्फ एक आकडा है, लेकिन कही न कही नगर निगम की उदासिनता के कारण भिक्षावृत्ति एक बार फिर रफ्तार पकड रहा है।

02 – नही लेते 2 से 5 रूपयेे

हमारी टीम ने जमीनी हकीकत जानने का प्रयास की तो यह पता चला कि कुछ भिक्षा मागने वाले लोग एक रूपये से लेकर 5 रूपये तक नही लेते वह सिर्फ 10 रूपये लेते है, अगर कोई कम रूपये देता है तो वह पैसा वापस कर देते है।

03 – राज्यों की क्या है स्थिति

अगर राज्यवार स्थिति की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा भिखारी पश्चिम बंगाल में हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश में, मध्यप्रदेश में 28 हजार और राजस्थान में करीब 26 हजार

04 – भिक्षुक के वेश में चोर भी घूम रहे

भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों के वेश में चोर भी शहर में घूम रहे हैं वो ऐसे मौको का फायदा उठाकर चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम भी दे रहे हैं जिससे आम शहरीय को नुकसान तो होता ही है पुलिस के लिए भी यह सिरदर्द बनता जा रहा है पुलिस भी ऐसे लोगों को पकड़ नहीं पा रही है कई बार ये मौकों का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है और कोई पहचान नहीं होने से ऐसे लोगों का पकड़ में आना भी मुश्किल हो रहा है.

 

SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?
SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?

 

SINGRAULI :  सिंगरौली जिले में लगातार भिखारियो की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन इसके पीछे की वजह जानने के लिये जिला प्रशासन चिंतित नही दिख रहा है।

हलाकि कारण चाहे जो भी हो लेकिन कही न कही SINGRAULI  जिला प्रशासन की पोल खुलते हुये दिख रही है क्योकि बीते दिन सिंगरौली जिला भिक्षावृत्ति मुक्त था इसके लिये अभियान भी चलाये गये थे, लेकिन इसी बीच इस खबर से SINGRAULI  जिला प्रशासन चिंतित नजर आने लगेगा।

स्वच्छता में बेहतर स्थान बनाने में जहां SINGRAULI  जिला हमेशा से प्रयासरत रहा है तो वही भिक्षावृत्ति अब चिंता की बजह बन जायेगा। यहा भिक्षावृत्ति को कुछ परिवार अपना आय का साधन मान चुके है, हलाकि भिक्षावृत्ति में बच्चे भी शामिल है ।

हलाकि महिला एवं बाल विकास विभाग एवं श्रम विभाग की तरफ से समय समय पर कई बार कार्यवाही भी की जाती है बावजूद अब तक इसे खत्म नही किया जा सका है।

01 – हजारो रूपये है कमाई

जब हमारी टीम ने भिक्षावृत्ति से जुडे लोगो से चर्चा की तो यह पता चला कि इससे जुडे लोग औसत एक हजार रूपये लगभग प्रतिदिन कमाते है, हलाकि यह राशि सिर्फ एक आकडा है, लेकिन कही न कही नगर निगम की उदासिनता के कारण भिक्षावृत्ति एक बार फिर रफ्तार पकड रहा है।

02 – नही लेते 2 से 5 रूपयेे

हमारी टीम ने जमीनी हकीकत जानने का प्रयास की तो यह पता चला कि कुछ भिक्षा मागने वाले लोग एक रूपये से लेकर 5 रूपये तक नही लेते वह सिर्फ 10 रूपये लेते है, अगर कोई कम रूपये देता है तो वह पैसा वापस कर देते है।

03 – राज्यों की क्या है स्थिति

अगर राज्यवार स्थिति की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा भिखारी पश्चिम बंगाल में हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश में, मध्यप्रदेश में 28 हजार और राजस्थान में करीब 26 हजार

04 – भिक्षुक के वेश में चोर भी घूम रहे

भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों के वेश में चोर भी शहर में घूम रहे हैं वो ऐसे मौको का फायदा उठाकर चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम भी दे रहे हैं जिससे आम शहरीय को नुकसान तो होता ही है पुलिस के लिए भी यह सिरदर्द बनता जा रहा है पुलिस भी ऐसे लोगों को पकड़ नहीं पा रही है कई बार ये मौकों का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है और कोई पहचान नहीं होने से ऐसे लोगों का पकड़ में आना भी मुश्किल हो रहा है.

 

SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?
SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?

SINGRAULI :  सिंगरौली जिले में लगातार भिखारियो की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन इसके पीछे की वजह जानने के लिये जिला प्रशासन चिंतित नही दिख रहा है।

हलाकि कारण चाहे जो भी हो लेकिन कही न कही SINGRAULI  जिला प्रशासन की पोल खुलते हुये दिख रही है क्योकि बीते दिन सिंगरौली जिला भिक्षावृत्ति मुक्त था इसके लिये अभियान भी चलाये गये थे, लेकिन इसी बीच इस खबर से SINGRAULI  जिला प्रशासन चिंतित नजर आने लगेगा।

स्वच्छता में बेहतर स्थान बनाने में जहां SINGRAULI  जिला हमेशा से प्रयासरत रहा है तो वही भिक्षावृत्ति अब चिंता की बजह बन जायेगा। यहा भिक्षावृत्ति को कुछ परिवार अपना आय का साधन मान चुके है, हलाकि भिक्षावृत्ति में बच्चे भी शामिल है ।

हलाकि महिला एवं बाल विकास विभाग एवं श्रम विभाग की तरफ से समय समय पर कई बार कार्यवाही भी की जाती है बावजूद अब तक इसे खत्म नही किया जा सका है।

01 – हजारो रूपये है कमाई

जब हमारी टीम ने भिक्षावृत्ति से जुडे लोगो से चर्चा की तो यह पता चला कि इससे जुडे लोग औसत एक हजार रूपये लगभग प्रतिदिन कमाते है, हलाकि यह राशि सिर्फ एक आकडा है, लेकिन कही न कही नगर निगम की उदासिनता के कारण भिक्षावृत्ति एक बार फिर रफ्तार पकड रहा है।

02 – नही लेते 2 से 5 रूपयेे

हमारी टीम ने जमीनी हकीकत जानने का प्रयास की तो यह पता चला कि कुछ भिक्षा मागने वाले लोग एक रूपये से लेकर 5 रूपये तक नही लेते वह सिर्फ 10 रूपये लेते है, अगर कोई कम रूपये देता है तो वह पैसा वापस कर देते है।

03 – राज्यों की क्या है स्थिति

अगर राज्यवार स्थिति की बात करें तो भारत में सबसे ज्यादा भिखारी पश्चिम बंगाल में हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश में, मध्यप्रदेश में 28 हजार और राजस्थान में करीब 26 हजार

04 – भिक्षुक के वेश में चोर भी घूम रहे

भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों के वेश में चोर भी शहर में घूम रहे हैं वो ऐसे मौको का फायदा उठाकर चोरी और लूट जैसी घटनाओं को अंजाम भी दे रहे हैं जिससे आम शहरीय को नुकसान तो होता ही है पुलिस के लिए भी यह सिरदर्द बनता जा रहा है पुलिस भी ऐसे लोगों को पकड़ नहीं पा रही है कई बार ये मौकों का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है और कोई पहचान नहीं होने से ऐसे लोगों का पकड़ में आना भी मुश्किल हो रहा है.

 

SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?
SINGRAULI : सिंगरौली में लगातार बढ रही भिखारियो की संख्या, जानिये वजह ?

 

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment