BHOPAL भोपाल | प्रदेश में डीएसपी स्तर के 52 अफसरों ने तबादले के 21 दिन बाद भी नई जगह ज्वॉइन नहीं किया। इस पर नाराज पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को इन सभी को एकतरफा रिलीव कर दिया।
साथ ही सख्त चेतावनी दी कि अब भी नई पोस्टिंग पर आमद नहीं दी तो अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन शाखा ने 25 जून को डीएसपी स्तर के 114 अफसरों के तबादले किए थे।
इनमें से 62 अफसरों ने नई जगह ज्वॉइन कर लिया, पर 52 ने कोई जानकारी नहीं दी। मुख्यालय ने फीडबैक मांगा तो कई अफसरों के पुराने जिले से रिलीव न होने की जानकारी सामने आई, जबकि कुछ तबादला रुकवाने की कोशिश में थे।
मुख्यालय ने बिना कोई कारण पूछे इन अफसरों को एकतरफा प्रभाव से रिलीव मान लिया है।








