Big News : होटल में सब इंस्पेक्टर की मिली लाश

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, October 18, 2025 9:20 PM

Big News: Sub-inspector's body found in hotel
Google News
Follow Us

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से शनिवार को एक दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शहर के बिस्टान रोड स्थित गोपाल होटल के कमरे नंबर 202 में अशोकनगर कोतवाली में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर अक्षय कुमार कुशवाह का शव फंदे से लटका मिला। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, हालांकि अब तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है ।​

वारंटी की तलाश में खरगोन आए थे एसआई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सब इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह शुक्रवार रात करीब 1 बजे गोपाल होटल पहुंचे थे और एक कमरा बुक कराया था। वे किसी वारंटी की तलाश में खरगोन आए थे। शनिवार दोपहर चेकआउट समय बीत जाने के बाद भी जब वे कमरे से बाहर नहीं निकले, तो होटल स्टाफ ने कई बार दरवाजा खटखटाया। जब भीतर से कोई जवाब नहीं मिला, तो फौरन कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई ।​

दरवाजा तोड़ा तो फंदे से लटके मिले अक्षय
सूचना मिलते ही टीआई बी.एल. मंडलोई पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। वीडियोग्राफी करते हुए दरवाजा तोड़ा गया, जहां सब-इंस्पेक्टर अक्षय कुशवाह होटल की चादर से बने फंदे पर लटके मिले। पुलिस ने कमरे की FSL टीम से जांच कराई और साक्ष्य एकत्र किए। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है ।​

अशोकनगर पुलिस और परिजनों को सूचना
घटना की जानकारी मिलते ही खरगोन पुलिस ने तुरंत अशोकनगर पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचित किया। परिजन गुना जिले से खरगोन के लिए रवाना हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने के बाद विस्तृत बयान दर्ज किए जाएंगे और आत्महत्या के कारणों की जांच की जाएगी ।​

Big News: Sub-inspector's body found in hotel
Big News: Sub-inspector’s body found in hotel

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment