BJP सांसद ने कहा, ‘पति-पत्नी एक ही बिस्तर पर लेटते हैं, मोबाइल पर प्यार करते हैं, बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे’

By: शुलेखा साहू

On: Monday, November 11, 2024 7:34 PM

BJP सांसद ने कहा, 'पति-पत्नी एक ही बिस्तर पर लेटते हैं, मोबाइल पर प्यार करते हैं, बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे'
Google News
Follow Us

रीवा में बीजेपी BJP सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपने अनोखे बयान से सुर्खियों में आ गए हैं. इंजीनियरिंग कॉलेज की गोल्डन जुबली के मौके पर उन्होंने कहा कि 60 साल के बाद बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे-चाहे वे स्टील के बने होंगे या हाड़-मांस के बने होंगे. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि आजकल पति-पत्नी एक ही बिस्तर पर मोबाइल फोन के साथ एक-दूसरे की तरफ पीठ करके प्यार करते हैं।

बीजेपी BJP सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. रीवा के इंजीनियरिंग कॉलेज की स्वर्ण जयंती के मौके पर उन्होंने कहा कि 60 साल बाद पति-पत्नी का रिश्ता इस हद तक मोबाइल केंद्रित हो जाएगा कि बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि ये बच्चे स्टील के बनेंगे या हाड़-मांस के. सांसद की यह बात सुनकर कार्यक्रम में मौजूद छात्र और इंजीनियर जोर-जोर से हंसने लगे।

कार्यक्रम में BJP  सांसद ने कहा कि मैं आपसे इस पर विचार करने की अपील करूंगा. लोग कहते हैं कि जब पति-पत्नी एक ही बिस्तर पर लेटते हैं तो एक का मुख दक्षिण की ओर और दूसरे का उत्तर की ओर होता है। वे मोबाइल से प्यार करते हैं और उसमें सांस लेते हैं। यह आपके द्वारा बनाया गया एक उपकरण है, जिसने पति-पत्नी को एक-दूसरे के सामने की बजाय विपरीत दिशा में कर दिया।

BJP  सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि मैं सोच रहा था कि अब शादियां भी ऑनलाइन होने लगी हैं. अब पचास-साठ साल बाद बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे। क्या वह स्टील का बच्चा होगा या हाड़-मांस का बच्चा होगा?

उन्होंने कहा कि इस पर विचार करने की आवश्यकता है कि हमारी मानवता, हमारा प्रेम, हमारा सौहार्द, हमारी सामाजिक एकता, हमारा ये एकत्रीकरण किस तरह से बरकरार रहे. हमारा सामाजिक जीवन किस तरह से बना रहे.

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र होने के नाते आपके सामने चुनौती है कि इस सामाजिक समस्या का समाधान आप किस तरह से निकालते हैं. आप शोधकर्ता हैं. इस तरह की प्रतिभाओं के सामने मैं ये प्रश्न छोड़कर जा रहा हूं कि सामाजिक मूल्यों की रक्षा आप किस तरह से कर सकेंगे. कार्यक्रम के दौरान मंच पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार मौजूद थे.

BJP  सांसद के बयान पहले भी सुर्खियों में रहे हैं

यह पहली बार नहीं है कि जनार्दन मिश्रा अपने बयानों से सुर्खियों में आए हैं, इससे पहले भी उन्होंने कई बयान दिए हैं जो सुर्खियों में रहे हैं. सांसद ने एक IAS अधिकारी को जिंदा गाड़ देने की धमकी दे दी थी. जनार्दन मिश्रा ने इससे पहले रीवा निगम कमिश्नर सभाजीत यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था और कहा था कि लोग आएं तो अपने आने की जानकारी जरूर दें. वे कुदाल लाएंगे, जमीन खोदेंगे और सभाजीत यादव को जिंदा दफना देंगे।’ लोगों से भी कुदाल लेकर आने को कहा था.

BJP सांसद ने कहा, 'पति-पत्नी एक ही बिस्तर पर लेटते हैं, मोबाइल पर प्यार करते हैं, बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे'
BJP सांसद ने कहा, ‘पति-पत्नी एक ही बिस्तर पर लेटते हैं, मोबाइल पर प्यार करते हैं, बच्चे ऑनलाइन पैदा होंगे’

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment