प्रेमिका की शादी से नाराज हुआ प्रेमी, होने वाले पति को भेज दी प्राइवेट फोटो

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, March 18, 2025 7:54 AM

प्रेमिका की शादी से नाराज हुआ प्रेमी, होने वाले पति को भेज दी प्राइवेट फोटो
Google News
Follow Us

एक पिता बेटी की शादी कर सोचता है कि गंगा में स्नान कर लिया, लेकिन शहनाई बजने के स्थान पर बेटी का अपहरण और भावी दामाद के मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजे जाने से उसकी मंशा पर पानी फिर गया। एक ऐसा ही मामला रीठी थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार रीठी क्षेत्र में एक युवती का विवाह होने वाला था। यह बात उसके कथित प्रेमी को नागवार लगी। पहले उसने युवती को शादी न करने के लिए काफी दबाव डाला। जब बात नहीं बनी तो उसने इसका बदला लेने के लिए योजना बनाई। मौका पाकर पहले उसने ननिहाल में रह रही युवती के घर में चोरी की। इतने से भी जी नहीं भरा तो अश्लील फोटो के दम पर ब्लैकमेल करते हुए युवती का अपहरण कर लिया और युवती के साथ बीते पल की अश्लील फोटो भावी दामाद के मोबाइल पर भेज दी। बेटी के लापता हो जाने और उसके साथ किसी तरह की अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए मां ने इसकी शिकायत एसपी से की है।

फोटो वायरल करने की धमकी

शिकायत में मां ने बताया है मेरी एक पुत्री व एक पुत्र हैं। मेरी बेटी अपने ननिहाल में रहती थी। रीठी थाना क्षेत्र से ही उसकी पढ़ाई लिखाई हुई। पुत्री का यहीं से विवाह होना था । विवाह की जानकारी जैसे ही दीपक उर्फ लल्ला चौधरी को लगी, उसने उनकी बेटी का विवाह तुड़वा दिया। इसके बाद बीते तीन मार्च को उसने सूने घर का ताला तोड़ा और नकद 10 हजार रुपए सहित अन्य सामान उठा ले गया। इसके बाद उसने धमकी दी कि उसके पास उनकी बेटी के अन्य अश्लील फोटो हैं। जिन्हें वह वायरल कर देगा।

इस संबंध में रीठी थाना प्रभारी राखी पांडेय ने बताया कि मामले में इससे पहले लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। यदि अश्लील फोटो से जुड़ा मामला है तो पुलिस इसकी जांच करेगी। अभी इसकी शिकायत उन तक नहीं पहुंची है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment