चेक प्वाइंट अनिमेष जैन की लगातार कार्यवाही जारी, हादसे में कमी लाने के लिए लगवा रहे रेडियम रिफ्लेक्टर

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, February 20, 2025 1:30 PM

Google News
Follow Us

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए बुधवार को परिवहन विभाग की टीम ने एमपी-यूपी बार्डर पर वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान बगैर परमिट के चलते मिले दो मालवाहक यूपी 53 एचटी 9844 और सीजी 13 एल 5579 को जब्त कर जयंत पुलिस चौकी में खड़ा करवाया गया है।

जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर चेक प्वाइंट प्रभारी अनिमेष जैन की संयुक्त टीम ने वाहनों की जांच कर राखड़ और कोयला परिवहन में लगे जो वाहन ओवरलोड मिले, उनके खिलाफ भी चलानी कार्रवाई की गई है। बिना तिरपाल से ढके जो वाहन राखड़, कोयला और रेत परिवहन करते मिले उनके खिलाफ भी कार्रवाई कर हिदायत दी गई कि शासन के निर्देशानुसार तिरपाल से ढक कर माल का परिवहन करें।

सुधार, सुझाव और सहयोग के फार्मूले पर काम करते हुए परिवहन विभाग द्वारा लोडिंग वाहनों में रेडियम रिफ्लेक्टर लगाये गये ताकि रात के समय लोडिंग वाहनों की पहचान आसानी से हो सके। वहीं चालकों को सलाह दी गई कि वे वाहन चलाते समय बैच – बिल्ला व यूनिफार्म लगाये रहें। वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करने की सलाह दी गई। वाहन स्वामियों को निर्देश दिये गये कि नेशनल परमिट वाली गाड़ियों में दो लाइसेंसी चालक अनिवार्य रूप से रखें। एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य दोपहिया, चारपहिया और लोडिंग वाहनों में एचआरसी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य किया गया है।

वाहन स्वामियों को सलाह दी गई है कि अपने वाहनों में अनिवार्य रूप से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं। जिन वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट नहीं लगी है, उन वाहनों पर भी चलानी कार्रवाई की गई है। चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की हिदायत दी गई है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment