इंदौर | इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर्स के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खिलाड़ियों को अजीब सलाह दे डाली। उन्होंने कहा- ‘खिलाड़ी अपना स्थान छोड़ें तो हमारी सिक्योरिटी या लोकल एडमिनिस्ट्रेशन को बताकर निकलें, क्योंकि क्रिकेट खिलाड़ी का बड़ा क्रेज है।
हम लोग भी बाहर जाते हैं, कम से कम एक लोकल आदमी को तो बताते ही हैं।’ मंत्री के बयान के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या इंदौर अब इतना असुरक्षित है कि हर बेटी को बताकर निकलना पड़ेगा? विजयवर्गीय ने कहा- ‘जैसे इंग्लैंड के अंदर फुटबॉल का खेल है, मैंने फुटबॉल खिलाड़ियों के कपड़े फटते हुए देखे हैं।
हम जिस होटल में रुके थे, वो वहां कॉफी पी रहा था, वहां अचानक इतने सारे नौजवान आ गए, कोई ऑटोग्राफ ले रहा था, एक लड़की ने मेरे सामने उसको चूम लिया। उसके कपड़े फट गए। इंग्लैंड के बड़े फेमस फुटबॉल खिलाड़ी का मैं नाम भूल रहा हूं।’ बता दें कि गुरुवार सुबह ऑस्ट्रेलिया की दो महिला क्रिकेटर्स से बाइक सवार युवक ने छेड़छाड़ की थी। जब दोनों खिलाड़ी कैफे से बाहर निकलीं तो उनके साथ कोई सुरक्षा जवान तैनात नहीं था। इधर, कांग्रेस नेता अरुण यादव ने विजयवर्गीय के बयान को ‘घिनौना’ बताया। कहा कि सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।








