सिंगरौली में आया भूकंप – SINGRAULI

By: शुलेखा साहू

On: Thursday, March 27, 2025 6:27 PM

सिंगरौली में आया भूकंप - SINGRAULI
Google News
Follow Us

SINGRAULI – मध्य प्रदेश में गुरुवार को हल्के दर्जे का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र सिंगरौली जिले में था। गनीमत रही कि इसकी तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से कहीं जान-माल के नुकसान की आशंका नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी। गुरुवार को 3 बजकर 7 मिनट पर भूकंप का यह झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर नीचे था।

सिंगरौली SINGRAULI में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई थी। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। बता दें, इस साल के जनवरी में सिंगरौली SINGRAULI में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसके बाद 27 मार्च यानी आज एक बार फिर से भूकंप को झटकों को महसूस किया गया है।

यहां Bichom में इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 के आसपास दर्ज की गई है। इसके अलावा अफगानिस्तान में भी गुरुवार को 5.2 और 4.6 तीव्रता के साथ भूकंप के झटके आए थे।

क्यों आता है भूकंप?

दरअसल, पृथ्वी की चार प्रमुख परतें हैं, जिसे इनर कोर, आउटर कोर, मेंटल और क्रस्ट कहते हैं। जानकारी के अनुसार, पृथ्वी के नीचे मौजूद प्लेट्स घूमती रहती हैं, जिसके आपस में टकराने पर पृथ्वी की सतह के नीचे कंपन शुरू होता है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment