मध्यप्रदेश के दमोह जिले से खबर है जहां एक रिश्वतखोर उपन्यत्री को आज लोकायुक्त पुलिस ने ₹20000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है । आपको बता दे की एमडी पास करने के एवज में उपन्यत्री राजन सिंह ठाकुर ₹50000 की रिश्वत सरपंच से मांग कर रहे थे, हालांकि परेशान सरपंच ने इस बात की शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की और प्लान के तहत ₹20000 लेते आरोपी उपयंत्री राजन सिंह ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।








