कांग्रेस के प्रदर्शन में लगी आग, 04 पुलिसकर्मी झुलसे

By: शुलेखा साहू

On: Monday, September 22, 2025 6:51 AM

कांग्रेस के प्रदर्शन में लगी आग, 04 पुलिसकर्मी झुलसे
Google News
Follow Us

छिंदवाड़ा शहर के फव्वारा चौक पर रविवार दोपहर वोट चोरी के विरोध में युवक कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन और पुतला दहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया।

पुतला जलते ही किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। जिससे भड़की आग की चपेट में एसआई आ गए। इसके अलावा प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों को चोट आई है।

एसआई और प्रधान आरक्षक को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। एक आरक्षक के कपड़ों में भी आग लगी थी, गनीमत है कि समय पर आग बुझा ली गई।

टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि पुतला दहन के दौरान भड़की आग में एसआई नारायण बघेल का पैर झुलस गया है। प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी के हाथ में चोट आई है।

आरक्षक विकास बैस और सागर डेहरिया भी घायल हुए है। टीआई ने बताया कि जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष गोलू पटेल समेत 13 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कांग्रेस के प्रदर्शन में लगी आग, 04 पुलिसकर्मी झुलसे
कांग्रेस के प्रदर्शन में लगी आग, 04 पुलिसकर्मी झुलसे

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment