छिंदवाड़ा शहर के फव्वारा चौक पर रविवार दोपहर वोट चोरी के विरोध में युवक कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन और पुतला दहन के दौरान बड़ा हादसा हो गया।
पुतला जलते ही किसी ने ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। जिससे भड़की आग की चपेट में एसआई आ गए। इसके अलावा प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों को चोट आई है।
एसआई और प्रधान आरक्षक को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कर इलाज दिया जा रहा है। एक आरक्षक के कपड़ों में भी आग लगी थी, गनीमत है कि समय पर आग बुझा ली गई।
टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि पुतला दहन के दौरान भड़की आग में एसआई नारायण बघेल का पैर झुलस गया है। प्रधान आरक्षक युवराज रघुवंशी के हाथ में चोट आई है।
आरक्षक विकास बैस और सागर डेहरिया भी घायल हुए है। टीआई ने बताया कि जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष गोलू पटेल समेत 13 के खिलाफ मामला दर्ज किया है।








