एमपी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष को मिली जान से मारने की धमकी

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, July 26, 2025 11:20 AM

Former leader of opposition in MP received death threat
Google News
Follow Us

मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। 25 जुलाई की सुबह 9:10 बजे उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया। जिसमें शख्स ने धमकी दी कि गोविंद सिंह तू जल्दी मरने वाला है।

डॉ. गोविंद सिंह ने डीजीपी से की शिकायत

धमकी भरे कॉल के बाद डॉ. गोविंद सिंह ने डीजीपी कैलाश मकवाना से लिखित शिकायत की है। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि को इस तरह की धमकी देना लोकतंत्र की गरिमा के खिलाफ है। प्रशासन इसे गंभीरता से ले। कॉल करने वाले की पहचान कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

फोन पर बोला- तू जल्दी मरने वाला है

गोविंद सिंह ने बताया कि मुझे  एक नंबर से कॉल आया। फ़ोन पर बात करने वाले ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और कहा कि तू जल्दी मरने वाला है। तुम्हारा घर तोड़ दिया जाएगा। जब नंबर की जाँच की गई तो वह उत्तर प्रदेश के शैलेंद्र चौहान का निकला।

ग्वालियर में भावुक हो गए थे गोविंद सिंह

वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने मंच पर बैठे कांग्रेस नेताओं की तरफ देखा और रोते हुए कहा कि भले ही आप लोग मेरी मदद न करें, लेकिन जिन्होंने कांग्रेस के लिए अपना खून-पसीना बहाया है, उनके खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आप लोग मेरी मदद करें। मंच से गोविंद सिंह ने एक फोटो भी दिखाई है। उसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है।

धमकी भरा पत्र मिला

डॉ गोविंद सिंह को पहले भी एक धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें लिखा हुआ था कि गोविंद सिंह लहार नेतागिरी बंद कर दो, तुम्हारी मौत नजदीक है। तुम नेता और अधिकारियों से बहुत शिकायत करते हो। सुधर जाओ नहीं तो मौत के लिए तैयार हो जाओ।

Former leader of opposition in MP received death threat
Former leader of opposition in MP received death threat

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment