मध्य प्रदेश के रीवा जिले से खबर जहां एक पुलिसकर्मी को दो युवकों ने विवाद किया इसके बाद कार चढ़ाने का प्रयास किया।
घटना गुरुवार की शाम की है हादसे के दौरान पुलिसकर्मी उछलकर बोनट पर गिरा, आरोपी बोनट पर ही उसे बहुत दूर तक घसीट कर ले गए।
इस घटना का CCTV वीडियो भी सामने आया है फिलहाल सिविल लाइन थाने में पुलिस के द्वारा शिकायत दर्ज कराई है । वही दोनों आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक अतुल पांडे रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत शाहपुर चौकी में पदस्थ है और यह शिल्पी प्लाजा कुछ काम से गए थे ।
इसी दौरान उनकी बाइक एक कार से टक्कर हो गई विवाद के बाद मामला और शांत हो गया तभी आरक्षक वहां से जाने लगा लेकिन दोनों युवकों ने आरक्षक पर कार चढ़ाने का प्रयास किया।
इस घटना में शामिल आरोपियों की भी पहचान हो गई है पहले आरोपी की पहचान ध्रुव श्रीवास्तव के रूप में हुई है दूसरा आरोपी आदित्य केशरवानी बताया जा रहा है।
फिलहाल सीसीटीवी वीडियो के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।








