MP के इस जिले में इंसानों को नहीं बल्कि गधों को दी जाती है गुलाब जामुन की पार्टी, जानिए रहस्य

By: शुलेखा साहू

On: Friday, July 26, 2024 10:28 AM

MP के इस जिले में इंसानों को नहीं बल्कि गधों को दी जाती है गुलाब जामुन की पार्टी, जानिए रहस्य
Google News
Follow Us

MP के मंदसौर जिले में एक अनोखा मामला आया है जहां इंसानों के बजाय गधों को गुलाब जामुन की पार्टी लोगों ने दी है । हालांकि कुछ दिन पहले गधों को शमशान में ले जाकर हल चलाया गया था और अब गुलाब जामुन की पार्टी दी गई। इसके पीछे जो रहस्य है वह जानकर आप बेहद ही चौंक जाएंगे।

मध्य प्रदेश MP  के इंदौर जिले में गधों को गुलाब जामुन की पार्टी दी गई आपको बता दे की मानसून आने के बाद यहां अच्छी बारिश हुई और मान्यता के अनुसार गधों को अब गुलाब जामुन खिलाई गई। आपको बता दे की मध्य प्रदेश में मानसून आने के बाद भी मंदसौर में बारिश नहीं हो रही थी। मान्यता के अनुसार अच्छी बारिश के लिए गधों से शमशान में खेती कराई और अब जब अच्छी बारिश हुई है तो उन गधों को गुलाब जामुन की पार्टी दी गई।

स्थानी लोगों का कहना है कि मंदसौर में अब अच्छी बारिश हुई है तो गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया है। बता दे कि बीते दिन पहले ही गधों के ऊपर बैठकर कुछ लोग शमशान में सवारी निकली थी और हल चला कर टोटका किया था उसके बाद मंदसौर ( MP  ) में अच्छी बारिश हुई है जिसके बाद गधों को गुलाब जामुन खिलाया गया है । आपको बता दे कि बीते कई दिनों से लगातार मंदसौर में तेज बारिश हुई हो रही है जिसके कारण लोगों ने अब राहत की सांस ली है।

MP के इस जिले में इंसानों को नहीं बल्कि गधों को दी जाती है गुलाब जामुन की पार्टी, जानिए रहस्य
MP के इस जिले में इंसानों को नहीं बल्कि गधों को दी जाती है गुलाब जामुन की पार्टी, जानिए रहस्य

Plane Crash – जमीन से टकराया विमान, 18 लोगों की दर्दनाक मौत

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment