कलयुगी बेटो ने पिता का पहले बाधा हाथ और पैर, फिर फेक दिया नदी में, हुई मौत

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, August 13, 2025 7:49 AM

कलयुगी बेटो ने पिता का पहले बाधा हाथ और पैर, फिर फेक दिया नदी में, हुई मौत
Google News
Follow Us

जबलपुर | मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अगरिया में मंगलवार को ग्राम बुढ़री के पास नहर में उतराती लाश मिली। शव की शिनाख्त गिरानी कुम्हार (55) के रूप में की गई थी।

जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि घरेलू कलह के चलते मृतक के साथ मारपीट करके उसके हाथ-पैर बांधकर उसी के बेटों ने जिंदा नहर में फेंक दिया। मामला सामने आने के बाद लोग स्तब्ध रह गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर दोनों आरोपी बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह ग्राम अगरिया निवासी गिरानी कुम्हार की लाश उसके घर से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम बुढ़ी के पास नहर से बरामद की गई।

मृतक की पहचान होने पर जांच के दौरान शंकर लाल कुम्हार ने पुलिस को बताया कि रविवार 10 अगस्त को कजलियां पर्व के दौरान उसके चाचा गिरानी नशे की हालत में थे। रात 10 बजे के करीब चाचा के घर से लड़ाई-झगड़े की आवाज आ रही थी।

उनका आपस में विवाद हो रहा था। कुछ देर बाद ही उसके चचेरे भाई अजय एवं संतोष अपने पिता गिरानी के दोनों हाथ पीछे बांधकर घर से सिद्ध बाबा नहर की तरफ ले जाते हुए दिखे। बाद में उसने पूछा तो चचेरे भाइयों ने बताया कि उनके पिता घर पर विवाद कर रहे थे तो उन्हें हाथ-पैर बांधकर सिद्धबाबा नहर के पास छोड़कर आए हैं।

चचेरे भाइयों ने डांटा तो खोला राज

शंकर ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा सोमवार को वापस नहीं लौटे तो उसने रिश्तेदारों व आस पड़ोस वालों से पता किया, लेकिन चाचा का कुछ पता नहीं चला। उसके बाद मंगलवार की सुबह 6 बजे उसने अपने चचेरे भाइयों को डांटा तो उन्होंने अपने पिता को नहर में फेंकना कबूल किया।

कलयुगी बेटो ने पिता का पहले बाधा हाथ और पैर, फिर फेक दिया नदी में, हुई मौत
कलयुगी बेटो ने पिता का पहले बाधा हाथ और पैर, फिर फेक दिया नदी में, हुई मौत

 

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment