मध्यप्रदेश के गुना जिले में चांचौड़ा की विधायक प्रियंका पैंची के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी व जान से मारने की गंभीर धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी राम मीना के खिलाफ पुलिस ने सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
प्रियंका पैंची सत्ताधारी बीजेपी की विधायक हैं। वे पैंची गांव में रहती हैं। 26 अगस्त को डॉ. दिनेश मीना सुतानदी की एक फेसबुक पोस्ट पर बरखेड़ी माफी गांव के रहने वाले श्रीराम मीना ने विधायक प्रियंका पैंची के खिलाफ अश्लील टिप्पणी कर दी। इतना ही नहीं, विधायक की गर्दन काटने की भी धमकी दे डाली।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 296 एवं 351(3) के तहत FIR दर्ज की। इन धाराओं के तहत गंभीर धमकी, महिला के सम्मान पर कुठाराघात और जानलेवा धमकी देने जैसे मामले आते हैं, जिसमें दोष सिद्ध होने पर अधिकतम सात वर्ष की सजा का प्रावधान है। आरोपी राम मीना को तुरंत हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।







