MP में महिला विधायक पर की अश्लील टिप्पणी, गर्दन काटने की धमकी भी दी

By: शुलेखा साहू

On: Friday, August 29, 2025 9:22 PM

MP में महिला विधायक पर की अश्लील टिप्पणी, गर्दन काटने की धमकी भी दी
Google News
Follow Us

मध्यप्रदेश के गुना जिले में चांचौड़ा की विधायक प्रियंका पैंची के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणी व जान से मारने की गंभीर धमकी देने का मामला सामने आया है। आरोपी राम मीना के खिलाफ पुलिस ने सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

 प्रियंका पैंची सत्ताधारी बीजेपी की विधायक हैं। वे पैंची गांव में रहती हैं। 26 अगस्त को डॉ. दिनेश मीना सुतानदी की एक फेसबुक पोस्ट पर बरखेड़ी माफी गांव के रहने वाले श्रीराम मीना ने विधायक प्रियंका पैंची के खिलाफ अश्लील टिप्पणी कर दी। इतना ही नहीं, विधायक की गर्दन काटने की भी धमकी दे डाली।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 296 एवं 351(3) के तहत FIR दर्ज की। इन धाराओं के तहत गंभीर धमकी, महिला के सम्मान पर कुठाराघात और जानलेवा धमकी देने जैसे मामले आते हैं, जिसमें दोष सिद्ध होने पर अधिकतम सात वर्ष की सजा का प्रावधान है। आरोपी राम मीना को तुरंत हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment