दो बच्चों की मां पति को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी संग फरार, पति का रो-रो कर बुरा हाल

By: शुलेखा साहू

On: Friday, April 25, 2025 10:57 AM

दो बच्चों की मां पति को नींद की गोली खिलाकर प्रेमी संग फरार, पति का रो-रो कर बुरा हाल
Google News
Follow Us

खजुराहो/- खजुराहो के पास ग्राम बेनीगंज से एक चौकाने वाला मामला सामने आ रहा है खजुराहो से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम बेनीगंज से हे जहां पर दो बच्चों की मां अपने प्रेमी संग भाग गई.

पति धर्मेंद्र नामदेव ने बताया कि उसे रात में सीने में दर्द था तो अपनी पत्नी बबली से सीने की दर्द की गोली मंगाई लेकिन उसने नींद की गोली दे दी और गोली खाकर सो गया.

जब जागा तो देखा कि पत्नी घर से गायब थी और 3 लाख रुपए भी गायब थे। सब जगह पता लगाया तो उसका कोई पता ना चला इसके बाद इसकी सूचना थाने में दी कुछ समय बाद उसके प्रेमी शिवम कुमार का फोन आया कि वह मेरे साथ है और अब मेरे साथ ही रहेगी.

वहीं पत्नी ने भी आने से इनकार कर दिया है अब यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है। उन दोनों के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसमें एक लड़की और एक लड़का है। जो कि पिता के साथ में है। पति  का रो-रो कर बुरा हाल दिख रहा है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment