उमरिया ( MP ) – मानपुर थाना अंतर्गत नाचनदेवी हार मैरटोला ग्राम दुलहरा में में मिले युवक-युवती के शव के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दोनों की हत्या कर दी गई थी और उनके शव जला दिए गए थे, पुलिस ( MP ) ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
20 मई को मानपुर थाना पुलिस ( MP ) को सूचना मिली कि नाचनदेवी हार मैरटोला में एक युवक और युवती के शव मिले हैं। शवों की पहचान मनीष साहू, पुत्र संतोष साहू, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम दुलहरा ( MP ) और मनोरमा बारी, पुत्री अनिल बारी, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम सिगुड़ी ( MP ) के रूप में हुई है। पुलिस ने धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए शहडोल संभाग की पुलिस उप महानिरीक्षक सविता सुहाने ( MP ) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए तथा आरोपियों पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। थाना प्रभारी मानपुर ने आरोपियों की तलाश के लिए थाने में अलग-अलग टीमें गठित कीं तथा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दोनों मृतक 16 मई को आखिरी बार ग्राम बरबसपुर निवासी अनिल खटीक के साथ देखे गए थे। साइबर सेल की मदद से संदिग्ध अनिल खटीक को थाने लाकर पूछताछ की गई। अपना अपराध कबूल करते हुए उसने बताया कि मनीष साहू उसे उसके पैसे नहीं दे रहा था और उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। 16 मई को शाम 6 बजे मृतक और मृतक महिला बहुत ज्यादा नशे में थे।
अनिल खट्टीक ने अपने दोस्त पवन कुशवाह के साथ मिलकर मनीष साहू की गर्दन पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। जब मनोरमा चिल्लाई तो दोनों ने उसे भी मार डाला। दोनों के शवों को झाड़ियों में छिपाकर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। चाकू झाड़ियों में छुपाया गया था। इसके बाद मृतक पुरुष व महिला के चप्पल व कपड़े छिपा दिए।
आरोपियों की पहचान होने पर पुलिस ने मृतक के कपड़े, मोबाइल, चाकू आदि बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपियों ने पहले भी हत्या का अपराध किया है, जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है। पकड़े गए आरोपियों के नाम अनिल खटीक पिता सुखनंदीलाल खटीक, पवन कुशवाह पिता बिहारी कुशवाह उम्र 19 साल दोनों निवासी बरबसपुर थाना मानपुर जिला उमरिया ( MP ) के हैं।

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव
अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें
फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें
उमरिया ( MP ) – मानपुर थाना अंतर्गत नाचनदेवी हार मैरटोला ग्राम दुलहरा में में मिले युवक-युवती के शव के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। दोनों की हत्या कर दी गई थी और उनके शव जला दिए गए थे, पुलिस ( MP ) ने मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
20 मई को मानपुर थाना पुलिस ( MP ) को सूचना मिली कि नाचनदेवी हार मैरटोला में एक युवक और युवती के शव मिले हैं। शवों की पहचान मनीष साहू, पुत्र संतोष साहू, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम दुलहरा ( MP ) और मनोरमा बारी, पुत्री अनिल बारी, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम सिगुड़ी ( MP ) के रूप में हुई है। पुलिस ने धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए शहडोल संभाग की पुलिस उप महानिरीक्षक सविता सुहाने ( MP ) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए तथा आरोपियों पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। थाना प्रभारी मानपुर ने आरोपियों की तलाश के लिए थाने में अलग-अलग टीमें गठित कीं तथा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि दोनों मृतक 16 मई को आखिरी बार ग्राम बरबसपुर निवासी अनिल खटीक के साथ देखे गए थे। साइबर सेल की मदद से संदिग्ध अनिल खटीक को थाने लाकर पूछताछ की गई। अपना अपराध कबूल करते हुए उसने बताया कि मनीष साहू उसे उसके पैसे नहीं दे रहा था और उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहा था। 16 मई को शाम 6 बजे मृतक और मृतक महिला बहुत ज्यादा नशे में थे।
अनिल खट्टीक ने अपने दोस्त पवन कुशवाह के साथ मिलकर मनीष साहू की गर्दन पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। जब मनोरमा चिल्लाई तो दोनों ने उसे भी मार डाला। दोनों के शवों को झाड़ियों में छिपाकर पेट्रोल डालकर जला दिया गया। चाकू झाड़ियों में छुपाया गया था। इसके बाद मृतक पुरुष व महिला के चप्पल व कपड़े छिपा दिए।
आरोपियों की पहचान होने पर पुलिस ने मृतक के कपड़े, मोबाइल, चाकू आदि बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। आरोपियों ने पहले भी हत्या का अपराध किया है, जिसका मामला अदालत में विचाराधीन है। पकड़े गए आरोपियों के नाम अनिल खटीक पिता सुखनंदीलाल खटीक, पवन कुशवाह पिता बिहारी कुशवाह उम्र 19 साल दोनों निवासी बरबसपुर थाना मानपुर जिला उमरिया ( MP ) के हैं।








