MP – स्ट्रेचर ना मिलने से मरीज को ठेले पर ले कर ले गए परिजन

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, June 29, 2024 3:07 AM

MP - स्ट्रेचर ना मिलने से मरीज को ठेले पर ले कर ले गए परिजन
Google News
Follow Us

मध्य प्रदेश MP  के कटनी जिले से शर्मसार  कर देने वाली खबर निकलकर सामने आ रही है यहां  एक मरीज को जब स्ट्रेचर नसीब नहीं हुआ तो उसके साथी ठेले पर ही लेटा कर ले गए, हालांकि अब एडीएम  ने जांच की बात कही है।

पूरा मामला मध्य प्रदेश MP  के कटनी जिले का है जहां सड़क हादसे में घायल युवा को सब्जी के ठेले पर  लाना पड़ा । यह पूरा मामला शुक्रवार देर शाम का है जहां नेशनल हाईवे सड़क पर हुए हादसे के बाद पुष्पेंद्र केवट को इलाज के लिए लाया गया था, लेकिन खुद का इलाज न मिलने से नाराज पुष्पेंद्र ने अपने साथी के साथ अपने गृह निवास रीवा हॉस्पिटल ( MP  ) जाने का निर्णय लिया।

नहीं हुआ स्ट्रेचर नसीब

हालांकि इस दौरान मरीज के साथियों ने नर्स और स्वास्थ्य कर्मियों से स्टेचर देने की गुहार लगाई । जब किसी ने नहीं सुनी तो बाहर से सब्जी का ठेला लेकर आ गए और जिला अस्पताल के अंदर ले गये और अपने साथी को इस स्टेचर में लेटा कर बाहर लाने लगे । वहीं इस पूरे मामले को SDM संस्कृति शर्मा ने  जांच की बात कही है और कहा है कि जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी ।
आपको बता दे कि कटनी जिला अस्पताल में समस्याओं की भरमार पड़ी है । आए दिन एंबुलेंस डॉक्टर सहित अन्य शिकायत बनी रहती है लेकिन अब मौजूदा समय में स्ट्रेचर को लेकर भी शिकायत का दौर शुरू हो गया फिलहाल देखना होगा कि जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment