MP ऑनर किलिंग : दादा ने पोती को 3 गोलियों से उतारा मौत के घाट, ‘इज्जत’ के नाम पर वारदात

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, September 30, 2025 7:23 AM

MP ऑनर किलिंग : दादा ने पोती को 3 गोलियों से उतारा मौत के घाट, ‘इज्जत’ के नाम पर वारदात
Google News
Follow Us

MP – मध्यप्रदेश के मुरैना ( MP  ) जिले से ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार को 19 वर्षीय मलिश्का की हत्या उसके अपने दादा ने ही कर दी। आरोप है कि दादा पोती के दूसरे समाज से प्रेम संबंधों पर नाराज़ था और समाज की ‘इज्जत’ के नाम पर उसने इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

वारदात की पूरी कहानी

यह घटना जौरा क्षेत्र के बदरपुरा गांव ( MP  )  की है। सोमवार देर रात करीब साढ़े नौ बजे मलिश्का को उसके दादा सिरनाम सिंह लेकर गांव के बाहर बने प्रतीक्षालय के पास पहुंचा। वहीं उसने देसी कट्टा सिर और गले से सटाकर लगातार तीन गोलियां दाग दीं। घटना के बाद सिरनाम घर लौट आया और पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी बनाई।

हत्या के बाद उसने दावा किया कि गांव के ही परिवार के साथ जमीन विवाद चल रहा था और उसी रंजिश के चलते हमलावरों ने मलिश्का को मार दिया। लेकिन पुलिस की तफ्तीश और गहन पूछताछ ने उसकी कहानी झूठी साबित कर दी।

प्रेम संबंध बने विवाद की जड़

पुलिस जांच में सामने आया कि पहले मलिश्का का संबंध अपने चाचा के साले से था, जिसे परिवार ने स्वीकार किया था। बाद में उसका रिश्ता टूट गया और वह गांव के ही युवक सौरभ त्यागी के करीब आ गई, जो दूसरे समाज का था। परिवार ने इस रिश्ते को भी मान लिया, लेकिन दादा सिरनाम सिंह ने इसे “नाक कटने” की बात कहकर विरोध किया और बदनाम होने के डर से हत्या की योजना बनाई।

पुलिस जांच और खुलासा

वारदात के बाद परिजनों के विरोधाभासी बयान ने पुलिस को शक में डाल दिया। सख्त पूछताछ में पिता लाखन सिंह टूट गए और उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को दादा ने ही मारा है। मां ने भी यही दावा दोहराया।

पुलिस ( MP  )  की साइबर टीम ने घटनास्थल के समय आरोपी सिरनाम और नरेश त्यागी की मोबाइल लोकेशन उसी इलाके में ट्रेस की। तकनीकी सबूतों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों ने पूरी साजिश का भंडाफोड़ कर दिया।

पुलिस और गांव में तनाव

पुलिस ( MP  ) जब नरेश त्यागी की पत्नी को पूछताछ के लिए लाई तो त्यागी समाज के करीब 100 लोग थाने पहुंच गए और हंगामा किया। दबाव के बीच नरेश त्यागी को तलब किया गया और उसके आने के बाद पत्नी को छोड़ा गया।

 

MP ऑनर किलिंग : दादा ने पोती को 3 गोलियों से उतारा मौत के घाट, ‘इज्जत’ के नाम पर वारदात
MP ऑनर किलिंग : दादा ने पोती को 3 गोलियों से उतारा मौत के घाट, ‘इज्जत’ के नाम पर वारदात

 

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment