MP – जन्म देकर गायब हुई मां, नवजात को खा गया कुत्ता

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, June 8, 2025 7:49 AM

MP - जन्म देकर गायब हुई मां, नवजात को खा गया कुत्ता
Google News
Follow Us

MP -महू – महू के सरकारी अस्पताल में शुक्रवार शनिवार रात एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। अस्पताल के टॉयलेट में जन्मे एक नवजात को मां वहीं छोड़कर भाग गई, और कुछ घंटों बाद एक कुत्ता नवजात को मुंह में दबाकर बाहर ले आया।

जब तक लोग कुछ समझते, तब तक मासूम को वह कुत्ता नोच चुका था। शव दो टुकड़ों में मिला। यह घटना शनिवार सुबह 5:30 बजे सामने आई, जब महिला सुरक्षा गार्ड ने कुत्ते को शौचालय से कुछ बाहर लाते देखा। गार्ड और स्टाफ ने कुत्ते से शव छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ता उसे दबाए हुए दौड़ता रहा।

आखिरकार शव दो हिस्सों में बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात 2:15 बजे एक 17 वर्षीय नाबालिग पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी। ओपीडी पर्ची बनवाकर उसने ड्यूटी डॉक्टर रेखा सोनी को दिखाया। डॉक्टर ने भर्ती करने की सलाह दी, लेकिन वह बिना बताए शौचालय में चली गई और वहीं नवजात को जन्म देकर भाग गई।

अस्पताल में उस समय सिर्फ चार ओपीडी की एंट्री थी, जिनमें से एक 17 वर्षीय नाबालिग की थी। फुटेज में भी नाबालिग को तीन पुरुषों और एक महिला के साथ अस्पताल में प्रवेश करते देखा गया है। इसी आधार पर पुलिस ( MP  POLICE ) को उस पर संदेह है।

क्या सिस्टम सो रहा है?

• आवारा कुत्तों का सरकारी अस्पताल के टॉयलेट तक पहुंचना यह बताता है कि बदइंतजामी किस कदर तक हावी है। नवजात को खाने 6 घंटे बाद भी कुत्ता अस्पताल परिसर के गेट पर बैठा दिखा।

• रात 2:15 बजे ओपीडी करवाने वाली नाबालिग अस्पताल के टॉयलेट में बच्चे को जन्म देती है और गायब हो जाती है। सवाल है कि स्टाफ कहां था ? क्या अस्पताल में निगरानी का कोई सिस्टम नहीं है ?

MP - जन्म देकर गायब हुई मां, नवजात को खा गया कुत्ता
MP – जन्म देकर गायब हुई मां, नवजात को खा गया कुत्ता

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

 

 

MP -महू – महू के सरकारी अस्पताल में शुक्रवार शनिवार रात एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया। अस्पताल के टॉयलेट में जन्मे एक नवजात को मां वहीं छोड़कर भाग गई, और कुछ घंटों बाद एक कुत्ता नवजात को मुंह में दबाकर बाहर ले आया।

जब तक लोग कुछ समझते, तब तक मासूम को वह कुत्ता नोच चुका था। शव दो टुकड़ों में मिला। यह घटना शनिवार सुबह 5:30 बजे सामने आई, जब महिला सुरक्षा गार्ड ने कुत्ते को शौचालय से कुछ बाहर लाते देखा। गार्ड और स्टाफ ने कुत्ते से शव छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन कुत्ता उसे दबाए हुए दौड़ता रहा।

आखिरकार शव दो हिस्सों में बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात 2:15 बजे एक 17 वर्षीय नाबालिग पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी। ओपीडी पर्ची बनवाकर उसने ड्यूटी डॉक्टर रेखा सोनी को दिखाया। डॉक्टर ने भर्ती करने की सलाह दी, लेकिन वह बिना बताए शौचालय में चली गई और वहीं नवजात को जन्म देकर भाग गई।

अस्पताल में उस समय सिर्फ चार ओपीडी की एंट्री थी, जिनमें से एक 17 वर्षीय नाबालिग की थी। फुटेज में भी नाबालिग को तीन पुरुषों और एक महिला के साथ अस्पताल में प्रवेश करते देखा गया है। इसी आधार पर पुलिस ( MP  POLICE ) को उस पर संदेह है।

क्या सिस्टम सो रहा है?

• आवारा कुत्तों का सरकारी अस्पताल के टॉयलेट तक पहुंचना यह बताता है कि बदइंतजामी किस कदर तक हावी है। नवजात को खाने 6 घंटे बाद भी कुत्ता अस्पताल परिसर के गेट पर बैठा दिखा।

• रात 2:15 बजे ओपीडी करवाने वाली नाबालिग अस्पताल के टॉयलेट में बच्चे को जन्म देती है और गायब हो जाती है। सवाल है कि स्टाफ कहां था ? क्या अस्पताल में निगरानी का कोई सिस्टम नहीं है ?

MP - जन्म देकर गायब हुई मां, नवजात को खा गया कुत्ता
MP – जन्म देकर गायब हुई मां, नवजात को खा गया कुत्ता

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

 

MP

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment