MP News : ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर एएसपी की कार कंटेनर से टकराई, ड्राइवर की मौत, परिवार घायल

By: इमरत कुमार

On: Saturday, August 10, 2024 4:03 PM

MP News : ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर एएसपी की कार कंटेनर से टकराई, ड्राइवर की मौत, परिवार घायल
Google News
Follow Us

MP News : ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर ग्वालियर में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान की कार को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. कार करीब 50 फीट तक घिसटती चली गई। इस हादसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के ड्राइवर अजय वास्कले के की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की पत्नी और बेटी को मामूली चोटें आई हैं।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान परिवार सहित शहर से बाहर गये हुए थे. वह रात को ग्वालियर लौट रहे थे। शुक्रवार-शनिवार की रात करीब तीन बजे जैसे ही ये लोग ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे ( MP News ) पर घाटीगांव के पास पहुंचे तो कार का टायर पंक्चर हो गया।

पंक्चर टायर को पीछे लगा रहे थे

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह वर्धमान और उनका ड्राइवर कार से नीचे उतरे। ड्राइवर ने स्टेपनी निकाली और टायर बदला और एएसपी गजेंद्र सिंह वर्धमान टॉर्च की रोशनी दिखा रहे थे. परिवार कार के अंदर बैठा था।

इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में कंटेनर आया। कंटेनर ने पीछे से टक्कर मारी। एएसपी गजेंद्र के सामने ही गाड़ी क़रीब 50 फीट दूर जा गिरी। ड्राइवर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ( MP News ) एएसपी की पत्नी और बेटी गाड़ी के अंदर थे तो उन्हे चोट लग गई। सूचना मिलने पर घाटीगांव थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। अजय के शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाता गया। एएसपी के परिवार को अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया। कंटेनर चालक भाग गया।

MP News : ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर एएसपी की कार कंटेनर से टकराई, ड्राइवर की मौत, परिवार घायल
MP News : ग्वालियर-शिवपुरी हाईवे पर एएसपी की कार कंटेनर से टकराई, ड्राइवर की मौत, परिवार घायल
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment