MP News : पी फॉर ‘पैरट’ की जगह ‘पैग’ बनाना सिखा रहे गुरुजी

By: शुलेखा साहू

On: Saturday, April 19, 2025 2:23 PM

MP - टीचर ने मासूम बच्चो को पिलाई शराब
Google News
Follow Us

MP News  कटनी: कहते हैं ईश्वर से ऊंचा पद गुरु का होता है लेकिन यही गुरु उन्हें जब पढ़ाने की वजह शराब पिलाने लगे तो क्या होगा। जी, हां पूरा मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले से समाने आया है, जहां एक शिक्षक 7 नाबालिक स्कूली बच्चों को देशी शराब पिलाते नजर आ रहे हैं। घटना को संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने आरोपी शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

मध्य प्रदेश के कटनी में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है। यहां सरकारी स्कूल के एक शिक्षक बच्चों को शराब पिलाते दिख रहे हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। बड़वारा ब्लॉक के खिरहनी गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर सामने आया।

एक-एक कर बनाए सबके पैग शिक्षा के मंदिर में ऐसे दानव रूपी शिक्षक को देखकर हर कोई हैरान है। आपको बता दें कि वायरल वीडियो में दिख रहे शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह ने 7 स्कूली बच्चे जो कि नाबालिक दिखाई दे रहे हैं, उन्हें एक एक करके शराब पिलाई।

शराब परोसते आए नजर

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि टीचर लाल नवीन प्रताप के सामने 6-7 नाबालिग बच्चे बैठे हुए हैं। वो उन्हें एक-एक करके कप में शराब परोसते हैं जिन्हें मासूम पी जाते हैं। इसी दोरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें एक बच्चे से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि शराब पीने से पहले उसमें पानी मिला लेना। टीचर के क्लास को मधुशाला बनाने का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। ऐक्शन लेते हुए प्रशासन ने उन्हें निलंबित कर दिया।

शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ

लाल नवीन प्रताप सिंह, कटनी जिले की बरही तहसील के अंतर्गत खिरहनी ग्राम की शासकीय प्राथमिक शाला में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद जिलेभर में शिक्षा विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं.

MP - टीचर ने मासूम बच्चो को पिलाई शराब
MP – टीचर ने मासूम बच्चो को पिलाई शराब

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment