MP NEWS : गधे से जोत दिया श्मशान की जमीन, कर दी नमक की खेती, जानिए पूरा मामला

By: शुलेखा साहू

On: Friday, July 19, 2024 6:40 AM

MP NEWS : गधे से जोत दिया श्मशान की जमीन, कर दी नमक की खेती,, जानिए पूरा मामला
Google News
Follow Us

MP NEWS : मध्य प्रदेश में भले ही मानसून आ गया हो लेकिन अभी तक अच्छी बारिश नहीं हुई है. ऐसे में मंदसौर जिले में लोग तरह-तरह के अनुष्ठानों के जरिए इंद्रदेव को प्रसन्न करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा ही नजारा गुरुवार शाम को देखने को मिला, जब श्मशान घाट में गधों से जुताई कराई गई.

हर साल जिले भर में लोग अच्छी बारिश की कामना के लिए विभिन्न अनुष्ठान करते हैं। इस साल शहर और जिले भर में भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए गए। इसका कोई उपाय न सूझने पर कुछ लोगों ने श्मशान घाट को गधों से जुतवा दिया।

उन्होंने यहां नमक और उड़द लगाया है. इसके बाद गधों पर सवारी भी निकाली गई। माना जाता है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होती है। मंदसौर में महू-नीमच हाईवे पर बड़े पुल के नीचे मुक्तिधाम में गुरुवार शाम सात बजे अनोखा नजारा देखने को मिला।

MP NEWS :  मुक्तिधाम में ही गधों की सवारी

दरअसल, यहां कुछ लोग अच्छी बारिश की उम्मीद में जुताई कर रहे थे। यहां आश्चर्य की बात यह थी कि बैलों की जगह गधे जुताई कर रहे थे। गधों से जुताई करके नमक और उड़द बोया जाता था।

MP NEWS :  मैं तुम्हें गुलाब जामुन खिलाऊंगा

गौरतलब है कि पिछले साल भी मंदसौर में इसी तरह की कवायद की गई थी. बाद में जब अच्छी बारिश हुई तो उन्हीं गधों को गुलाब जामुन भी खिलाया गया. जब इलाके में अच्छी बारिश होगी तो जुताई करने वाले गधों को गुलाब जामुन खिलाया जाएगा.

MP NEWS : गधे से जोत दिया श्मशान की जमीन, कर दी नमक की खेती,, जानिए पूरा मामला
MP NEWS : गधे से जोत दिया श्मशान की जमीन, कर दी नमक की खेती,, जानिए पूरा मामला

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment