MP News : सरकार ने मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, CM इंदौर के प्रभारी, राधा सिंह बनी मैहर की प्रभारी मंत्री

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, August 13, 2024 7:16 AM

MP News : सरकार ने मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, CM इंदौर के प्रभारी, राधा सिंह बनी मैहर की प्रभारी मंत्री
Google News
Follow Us

MP NEWS : मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने आठ महीने बाद मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर का प्रभार अपने पास रखाMP NEWS है। वरिष्ठ मंत्रियों को दो जिलों का प्रभारी बनाया गया है.

मंत्रियों का जिलों की कमान संभालने का इंतजार सोमवार रात खत्म हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आठ माह बाद मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंपा. प्रभारी मंत्रियों की सूची सोमवार रात जारी की गई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर का प्रभार अपने पास रखा है। इसके साथ ही शहरी विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को दो जिलों सतना और धार का प्रभार सौंपा गया है.

इसके अलावा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर, देवास और राजेंद्र शुक्ल को सागर व शहडोल का जिम्मा दिया गया। मंत्री कुंवर विजय शाह को रतलाम, झाबुआ, प्रहलाद पटेल को भिंड, रीवा, राकेश सिंह को छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, मंत्री करण सिंह वर्मा को मुरैना, सिवनी, मंत्री उदय प्रताप सिंह को बालाघाट, कटनी, मंत्री संपतिया उइके को सिंगरौली, अलीराजपुर, तुलसी सिलावट को ग्वालियर, बुरहानपुर, एदल सिंह कंसाना को दतिया, छतरपुर, निर्मला भूरिया को मंदसौर, नीमच, गोविंद सिंह राजपूत को नरसिंहपुर, गुना, विश्वास सारंग को खरगोन, हरदा, नारायण सिंह कुशवाह को शाजापुर, निवाड़ी, नागर सिंह चौहान को आगर और उमरिया, प्रद्युम सिंह तोमर को शिवपुरी, पांढूर्ना, चैतन्य कुमार काश्यप को भोपाल, राजगढ़, इंदर सिंह परमार को पन्ना, बड़वानी, राकेश शुक्ला को श्योपुर, अशोकनगर, रामनिवास रावत को मंडला, दमोह, कृष्णा गौर को सीहोर, टीकमगढ़ का प्रभारी बनाया गया है।

वहीं धर्मेंद्र सिंह लोधी को खंडवा, दिलीप जायसवाल को सीधी, गौतम टेटवाल को उज्जैन, लखन पटेल को विदिशा, मऊगंज, नारायण सिंह पवार को रायसेन, नरेंद्र शिवाजी पटेल को बैतूल, प्रतिभा बागरी को डिंडौरी, दिलीप अहिरवार को अनुपपूर और राधा सिंह को मैहर का प्रभार सौंपा है।

MP News : सरकार ने मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, CM इंदौर के प्रभारी, राधा सिंह बनी मैहर की प्रभारी मंत्री

MP News : सरकार ने मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, CM इंदौर के प्रभारी, राधा सिंह बनी मैहर की प्रभारी मंत्री

 

MP News : सरकार ने मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, CM इंदौर के प्रभारी, राधा सिंह बनी मैहर की प्रभारी मंत्री
MP News : सरकार ने मंत्रियों को सौंपा जिलों का प्रभार, CM इंदौर के प्रभारी, राधा सिंह बनी मैहर की प्रभारी मंत्री

 

HINDI NEWS : भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे… पति ने दिया आशीर्वाद

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment