MP – मंत्री के मौसेरे भाई को पुलिस ने पीटा, आंख से खून निकला

By: शुलेखा साहू

On: Friday, April 18, 2025 12:07 PM

MP - मंत्री के मौसेरे भाई को पुलिस ने पीटा, आंख से खून निकला
Google News
Follow Us

MP राजगढ़. कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल के मौसेरे भाई पुरुषोत्तम चंद्रावत को पुलिस ने इस कदर पीटा कि आंख से खून निकलने लगा।

घटना के बाद पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज नहीं की। पचोर निवासी पुरुषोत्तम चंद्रावत फोटोग्राफर हैं। वे बुधवार देर रात कड़िया गांव में शादी समारोह में फोटोग्राफी करने गए पुलिस वारंटी की तलाश में पहुंची थी।

इस गांव में 97 स्थायी वारंटी और 140 अन्य वांछित हैं। पुलिस ने बिजली बंद करवा सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुरुषोत्तम और 4 साथियों को थप्पड़ और डंडे मारकर भगा दिया।

पुरुषोत्तम ने कहा कि मैं राज्यमंत्री का भाई हूं तो उसे और बेरहमी से लात-डंडों से पीट दिया। पिटाई से उसकी बाईं आंख से खून निकलने लगा।

कंधे की हड्डी टूट गई और कमर में भी चोट आई है। मारपीट की शिकायत रात 10 बजे पचोर थाने में की गई। सिविल अस्पताल पचोर में रात 11.30 बजे मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आंख और कंधे में चोट है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment