MP: मध्य प्रदेश में एक बार फिर से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन करने के दौरान कुछ लोगों पर पथराव की घटना सामने आई है । लिहाजा मौके पर पुलिस पहुंची है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का है जहां शहडोल के केशवाही में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के ऊपर पथराव की घटना सामने आई है ।
बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने अचानक पथराव कर दिया, जिसमें तीन महिलाओं को चोट लगी है लिहाजा महिलाओं को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया है ।
इस पूरे घटना से हिंदू संगठन काफी नाराज है और स्वयं शिकायत लेकर पुलिस चौकी पहुंचे हैं । इस पूरे मामले को लेकर पुलिस भी सख्त है और उनका कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की जाएगी। इस यह पूरी घटना बुढार थाना अंतर्गत केशवाही गांव की है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।








