MP : दशहरे के बाद देवी प्रतिमा विसर्जन के दौरान उज्जैन में गुरुवार को हुई एक भीषण दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को शोकाग्नि में झोंक दिया। इंगोरिया थाना क्षेत्र के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक चंबल नदी में जा गिरी। ट्रॉली में मौजूद 12 बच्चे नदी की गहराइयों में समा गए, जिनमें से 11 को ग्रामीणों और बचावकर्मियों ने निकाल लिया। इलाज के दौरान दो मासूमों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है।

घटना का सिलसिला
गवाहों का कहना है कि हादसा पूजा विसर्जन वापस लौटते समय हुआ। ट्रैक्टर गांव से नदी किनारे खड़ा था। प्राथमिक जांच में पता चला कि 12 वर्षीय बच्चे ने खेल-खेल में ड्राइविंग सीट पर बैठकर इंजन की चाबी घुमा दी। अचानक स्टार्ट हुए ट्रैक्टर ने नियंत्रण खो दिया और तेज गति से रेलिंग तोड़कर सीधे नदी में गिर गया।
मौत का मातम
गौतमपुरा अस्पताल में भर्ती कराए गए घायलों में 16 वर्षीय पृथ्वीराज और 8 वर्षीय वंश की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल 10 वर्षीय अमीश और 6 वर्षीय अंश को इंदौर रेफर किया गया है। हादसे से गांव में मातम पसरा हुआ है। जिस घर में दशहरे की खुशियां थीं, वहीं अब रोने की आवाजें हैं।








