मध्य प्रदेश के मंदसौर से खबर है जहां बकरी चराने गए दो युवक कुएं में डूब गए। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है । वहीं इस पूरी घटना को लेकर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने दुख जताया है।
पूरा मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का है जहां बकरी चराने गए दो युवक कुएं में डूब गए । यह पूरा घटना नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के पिपलिया कराडिया गांव की है । लोगों ने बताया कि बकरी चराने वाले दोनों युवक पानी पी रहे थे, इसी दौरान उनका पैर मिट्टी में फिसल गया जिसके कारण युवक डूब गया, वहीं दूसरा युवक बचाने गया होगा जिसके कारण उसकी भी मौत हो गई।
लिहाजा घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को कुआं से निकालने के बाद पीएम हेतु चिकित्सालय भिजवा दिया है । वहीं इस पूरे घटना को लेकर डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने भी दुख जताया है उन्होंने कहा है कि घटना दुखद है।








