मध्य प्रदेश के रीवा जिले से खबर है जहां एक बार फिर से रिश्वत लेते हुए अधिकारी को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है, लगातार मध्य प्रदेश में रिश्वत से जुड़ी हुई खबरें सामने आ रही है।
पूरा मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है जहां लोकायुक्त ने आज बड़ी कार्यवाही की है। लोकायुक्त पुलिस ने परियोजना अधिकारी को ₹50000 रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि फरियादी राहुल सेन की पत्नी का आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर चयन हुआ था, लेकिन जॉइनिंग के नाम पर काफी लंबे समय से फरियादी को परेशान किया जा रहा था इस दौरान परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा ने फरियादी से ₹50000 की रिश्वत की मांग की, इसी दौरान आज जब फरियादी रिश्वत की राशि देने शिल्पी प्लाजा के महिला एवं बाल विकास कार्यालय में पहुंचा तो इस दौरान लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को ट्रैप कर लिया, फिलहाल परियोजना अधिकारी शेषनारायण मिश्रा को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस में शुरू कर दी है।








