Raja Raghuvanshi murder Movie : बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा राजा-सोनम रघुवंशी का हनीमून कांड, बनेगी फिल्म

By: शुलेखा साहू

On: Wednesday, July 30, 2025 9:01 AM

Raja Raghuvanshi murder Movie : बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा राजा-सोनम रघुवंशी का हनीमून कांड, बनेगी फिल्म
Google News
Follow Us

Raja Raghuvanshi murder Movie :  इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं, वहीं आज राजा के परिवार ने राजा रघुवंशी की मौत से लड़ने के लिए एक अनोखी लड़ाई शुरू की है। परिवार अब एक फिल्म के ज़रिए अपने बेटे के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ने जा रहा है। राजा रघुवंशी की रहस्यमयी हत्या ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी। अब परिवार ने इस मामले में एक बड़ा कदम उठाया है – राजा की ज़िंदगी और उनकी मौत से जुड़े सच को पर्दे पर लाने का फैसला किया है।

Raja Raghuvanshi murder Movie :  आपको बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़े कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं। परिवार का मानना है कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे ‘हनीमून’ के नाम पर अंजाम दिया गया। इसी वजह से फिल्म का नाम भी रखा गया है – “हनीमून इन शिलांग”।

फिल्म की सभी तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। कहानी को लेकर राजा के भाई विपिन रघुवंशी और फिल्म निर्देशक के बीच अंतिम बातचीत हो चुकी है। फिल्म की पटकथा तैयार हो चुकी है, जिसमें राजा के जीवन, उनके व्यक्तित्व, उनकी शादी और फिर हनीमून के दौरान उनकी रहस्यमयी मौत को पूरी ईमानदारी से दिखाया जाएगा।

निर्देशक और प्रोडक्शन टीम इंदौर स्थित राजा के घर पहुँच चुके हैं और रघुवंशी परिवार के घर मौजूद हैं। वहाँ से राजा से जुड़ी सभी जानकारियाँ, तस्वीरें, दस्तावेज़ और पारिवारिक अनुभव एकत्र किए जा रहे हैं, ताकि फिल्म को वास्तविक घटनाओं के बेहद करीब रखा जा सके।

Raja Raghuvanshi murder Movie :  राजा के लिए न्याय की लड़ाई

परिवार का कहना है कि यह फिल्म सिर्फ़ एक कहानी नहीं, बल्कि राजा के लिए न्याय की लड़ाई है। वे चाहते हैं कि इस फिल्म के ज़रिए वह सच जनता और कानून के सामने लाया जाए जो अब तक सामने नहीं आया है। राजा रघुवंशी की कहानी अब सिर्फ़ इंदौर तक सीमित नहीं रहेगी। यह एक राष्ट्रीय बहस बनेगी और शायद न्याय की राह पर एक मज़बूत कड़ी भी। परिवार को उम्मीद है कि यह पहल राजा को न्याय दिलाएगी और समाज में एक नई जागरूकता लाएगी।

Raja Raghuvanshi murder Movie : बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा राजा-सोनम रघुवंशी का हनीमून कांड, बनेगी फिल्म
Raja Raghuvanshi murder Movie : बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा राजा-सोनम रघुवंशी का हनीमून कांड, बनेगी फिल्म

SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव

अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें

फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment