सिंगरौली जिले में भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यकारिणी टीम घोषित होने के बाद 24 घंटे के अंदर ही सिंगरौली जिले में बगावत शुरू हो गई है । यहां पुराने एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश तिवारी ने अपने पद जिला उपाध्यक्ष से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की मिली जानकारी अनुसार वह लंबे समय से उपाध्यक्ष पद पर थे और अबकी बार महामंत्री पद की मांग कर रहे थे, बावजूद उन्हें महामंत्री न बनाकर जिला उपाध्यक्ष बनाया गया था, जिससे वह एवं उनके समर्थक नाराज हुए, इसी बात को लेकर आज 20 सितंबर को राजेश तिवारी ने अपने जिला उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। राजेश तिवारी सिंगरौली जिले के प्रभावशाली नेताओं में माने जाते हैं अब संगठन राजेश तिवारी को मनाने का प्रयास कर रहा है।
सिंगरौली BJP में बगावत, वरिष्ठ कार्यकर्ता राजेश तिवारी ने दिया इस्तीफा
By: शुलेखा साहू
On: Saturday, September 20, 2025 7:40 PM







