मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: IPS अफसरों के तबादले, सिंगरौली-भोपाल-इंदौर-उज्जैन में भी बदलाव

By: शुलेखा साहू

On: Friday, August 22, 2025 5:25 AM

MP में 9 IPS अफसरों की जिम्मेदारी बदली, सिंगरौली से भी अभिषेक रंजन का उज्जैन के लिए हुआ तबादला
Google News
Follow Us

भोपाल: मध्यप्रदेश में एक बार फिर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार के गृह विभाग ने गुरुवार देर रात आदेश जारी करते हुए 9 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया। इस बदलाव के साथ ही मंदसौर और नरसिंहपुर जिलों के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं।

 किस जिले में किसे मिली जिम्मेदारी

आईपीएस ऋषिकेश मीना को नरसिंहपुर का नया एसपी बनाया गया है।

विनोद कुमार मीना को मंदसौर एसपी की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भोपाल में जितेंद्र सिंह पंवार को ट्रैफिक डीसीपी बनाया गया है।

मयूर खंडेलवाल को भोपाल डीसीपी जोन-4 की कमान सौंपी गई।

इंदौर में आनंद कलादगी को डीसीपी जोन-4 नियुक्त किया गया।

उज्जैन में अभिषेक रंजन को एडिशनल एसपी की जिम्मेदारी दी गई।

नरसिंहपुर की पूर्व एसपी मृगाखी डेका को   AIG पद पर तैनात किया गया है।

क्यों अहम है यह बदलाव?

प्रदेश सरकार समय-समय पर प्रशासनिक स्तर पर तबादले करती रही है। जानकारों का मानना है कि जिन जिलों में कानून-व्यवस्था और संवेदनशील चुनौतियां बनी हुई हैं, वहां अफसरों की पोस्टिंग का खास ध्यान रखा जाता है। उदाहरण के तौर पर मंदसौर लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी और संगठित अपराध के मामलों को लेकर सुर्खियों में रहा है।

वहीं भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक मैनेजमेंट और अपराध नियंत्रण को सशक्त करना सरकार की प्राथमिकता मानी जा रही है।

आखिरी तबादले हुए थे जून में

बता दें कि प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों का पिछला तबादला 5 जून को हुआ था। उस समय 8 अधिकारियों की पदस्थापना बदली गई थी, जिसमें राजगढ़ और बालाघाट के एसपी भी शामिल थे।

MP में 9 IPS अफसरों की जिम्मेदारी बदली, सिंगरौली से भी अभिषेक रंजन का उज्जैन के लिए हुआ तबादला
MP में 9 IPS अफसरों की जिम्मेदारी बदली, सिंगरौली से भी अभिषेक रंजन का उज्जैन के लिए हुआ तबादला

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment