रीवा महिला पुलिसकर्मी की दबंगई, महिला के गले और गाल को दांत से काटा

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, April 27, 2025 8:09 AM

रीवा महिला पुलिसकर्मी की दबंगई, महिला के गले और गाल को दांत से काटा
Google News
Follow Us

अपने पुरुष मित्र जावेद अख्तर की खातिर रीवा के विश्वविद्यालय थाना में पदस्थ एक महिला आरक्षक साईं खान ने अन्य महिला को जमकर पीट दिया।

आशा सिंह गुरुवार को को लेडी कांस्टेबल रीवा से सतना के कोलगवां थाने पहुंची। वो वर्दी में थी । एक महिला आरक्षक और तीन अन्य पुरुष आरक्षकों को लेकर दोपहर 2 बजे सिंधी कैंप निवासी आशा सिंह के घर पहुंची पुलिसवाले आशा को लेकर कोलगवां थाने आए।

यहां साईं खान ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए आशा की पिटाई कर दी। पिटाई भी इस कदर की पीड़िता बेहोश हो गई। लेडी कांस्टेबल का कलेजा इतने पर भी ठंडा नहीं पड़ा तो उसने आशा के गाल और कांधे पर दांतों से काट उसे लहूलुहान कर दिया।

शनिवार को घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सच सामने आया। पीड़िता ने आरोपी महिला आरक्षक व जावेद के खिलाफ एसपी आशुतोष गुप्ता से शिकायत की है। झगड़े की जड़ में उधारी की रकम विवाद की जड़ में उधारी की रकम का लेन-देन बताया जा रहा है।

आशा ने बताया कि माधवगढ़ निवासी जावेद अख्तर सिंधी कैंप में उसके घर के पास किराए के मकान में रहता था। 2018 में जावेद ने आशा से 3 लाख 69 हजार रुपए उधार लिए। दोनों के बीच लेनदेन की बाकायदा स्टांप पेपर पर लिखा-पढ़ी हुई। 7 साल बाद भी जब जावेद ने उधारी की रकम नहीं चुकाई तो आशा ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

आशा का यह दुस्साहस जावेद की महिला मित्र लेडी कांस्टेबल साई खान को नागवार गुजरा साई 24 अप्रैल को कोलगवां पुलिस की दम पर आशा को उसके घर से थाने उठा लाई ।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment