उज्जैन रेलवे स्टेशन पर लूट की वारदात, कर्मचारी से लूटे 35 हजार रुपए

By: शुलेखा साहू

On: Sunday, May 4, 2025 5:46 PM

Google News
Follow Us

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी लूट की वारदात हुई है। प्लेटफार्म क्रमांक 8 पर बने टिकट काउंटर पर एक आरोपी युवक ने टिकट क्लर्क के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने टिकट क्लर्क की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 35 हजार रुपये की नगदी लूट ली।

यह वारदात बीती शनिवार शाम 7:30 बजे के लगभग हुई। आरोपी युवक ने पीछे के दरवाजे से काउंटर में प्रवेश किया और टिकट काट रहे क्लर्क यशित सोनकर की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इससे पहले कि क्लर्क कुछ समझ पाता, आरोपी नगदी लेकर फरार हो गया।

टिकट क्लर्क यशित सोनकर ने बताया कि वह काउंटर पर टिकट काट रहा था, तभी आरोपी ने पीछे से आकर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और नगदी लेकर भाग गया।

जीआरपी थाना प्रभारी सोहनलाल पटेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक सीसीटीवी में आरोपी दिखाई दे रहा है, जिसके आधार पर उसे ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस वारदात से रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जीआरपी पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर रेल यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दे रही है।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment