उज्जैन रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी लूट की वारदात हुई है। प्लेटफार्म क्रमांक 8 पर बने टिकट काउंटर पर एक आरोपी युवक ने टिकट क्लर्क के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने टिकट क्लर्क की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 35 हजार रुपये की नगदी लूट ली।
यह वारदात बीती शनिवार शाम 7:30 बजे के लगभग हुई। आरोपी युवक ने पीछे के दरवाजे से काउंटर में प्रवेश किया और टिकट काट रहे क्लर्क यशित सोनकर की आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इससे पहले कि क्लर्क कुछ समझ पाता, आरोपी नगदी लेकर फरार हो गया।
टिकट क्लर्क यशित सोनकर ने बताया कि वह काउंटर पर टिकट काट रहा था, तभी आरोपी ने पीछे से आकर उसकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया और नगदी लेकर भाग गया।
जीआरपी थाना प्रभारी सोहनलाल पटेल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एक सीसीटीवी में आरोपी दिखाई दे रहा है, जिसके आधार पर उसे ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस वारदात से रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जीआरपी पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर रेल यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दे रही है।







