प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस वैढ्न में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा खतरे में, घायल होने से बच गई छात्रा

By: शुलेखा साहू

On: Friday, March 14, 2025 7:56 AM

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस वैढ्न में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा खतरे में, घायल होने से बच गई छात्रा
Google News
Follow Us

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस वैढ्न में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा खतरे में है, क्योंकि आए दिन ऐसे वाकये हो रहे हैं। गत मंगलवार को भी ऐसी ही एक घटना हुई जिसमें बीएससी चतुर्थ वर्ष की एक छात्रा घायल होने से बच गई।

फिलहाल महाविद्यालय प्रशासन ने चारों अज्ञात छात्रों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए महिला थाना वैढ़न में आवेदन दिया है। हालांकि, गुरुवार तक मुकदमा नहीं दर्ज हुआ था, न कोई पुलिस कर्मी जांच करने के लिए कॉलेज ही पहुंचा है। प्राचार्य को दिए आवेदन में बीएससी चतुर्थ वर्ष बॉटनी की छात्रा   ने कहा है कि वह नियमित रूप से कॉलेज आती है। गत 11 मार्च को वह विज्ञान भवन में स्थित पुस्तकालय जा रही थी । इसी दौरान लगभग साढ़े दस बजे बीच ग्राउंड में मारुति 800 कार क्रमांक यूपी- 64 पी 5611 में सवार वाणिज्य विभाग के चार छात्र उसके चारों ओर बहुत तेज गति से चारों ओर चक्कर लगाने लगे। जिससे वह घायल होने से बच गई। उसने इस तरह की अभद्रता करने वाले चारों छात्रों को कॉलेज से निष्कासित करने की कार्यवाही करने की मांग की। इसके साथ ही चेताया कि यदि कॉलेज द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती तो वह इस मामले में व्यक्तिगत रूप से कार्रवाई करने के लिए बाध्य होगी।

छात्रा ने वाणिज्य के छात्र बताए कॉलेज प्रशासन ने अज्ञात कहा

छात्रा का आवेदन मिलने पर प्राचार्य डॉ. एमयू सिद्दीकी ने महिला थाना प्रभारी वैढ़न को वाहन क्रमांक यूपी 64 पी 5611 द्वारा खेल मैदान में घटित घटना के संबंध में कार्रवाई करने के लिए गत 12 मार्च को पत्र भेजा। जिसमें कहा है कि वाहन में सवार चार लोगों ने खेल मैदान में छात्रा को हानि पहुंचाने की कोशिश की। अन्य छात्रों की मदद से किसी तरह स्थिति पर काबू पाया गया। घटना के बाद अज्ञात वाहन सवार भाग निकले, जिससे उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई। ऐसे में उन्होंने घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का अनुरोध किया है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न होने पाए। उधर, छात्रा ने चारों छात्रों को वाणिज्य विभाग का बताया, जबकि प्राचार्य ने थाने में जो आवेदन भेजा है उसमें कार सवार अज्ञात लोगों का जिक्र किया है। इसे लेकर भी चर्चा हो रही कि जब छात्रा ने उनकी पहचान की तो उन्हें अज्ञात क्यों कहा गया।

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment