SATNA : बरौंधा थाना क्षेत्र के गोदहा जंगल में नाबालिग चचेरे भाई- बहन ने पेड़ पर एक ही फंदे से फांसी लगाकर जान दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात को जब परिजन गहरी नींद में सो रहे थे, तब 17 वर्षीय लडका और उसकी हम उम्र चचेरी बहन अपने-अपने घरों से दबे पांव निकल गए।
उधर जब रविवार की सुबह घर वालों की नींद खुली तो दोनों कहीं नजर नहीं आए, लिहाजा आसपास के इलाके में तलाश प्रारंभ की गई।
इसी दौरान कुठला पहाड़ से लगे गोदहा जंगल की तरफ गए कुछ ग्रामीणों ने एक पेड़ पर दोनों नाबालिगों के शव रस्सी के एक ही फंदे से लटकते देखकर परिजन और पुलिस को सूचित कर दिया।
SINGRAULI – नए साल का जश्न मानाने घर से निकले थे 04 दोस्त, सेफ्टी टैंक में मिला एक साथ 04 शव
अपने आस पास के खबरों के लिए क्लीक करें
फैशन डिजाइनिंग के लिए क्लीक करें








