मुरैना के सबलगढ़ एसडीएम SDM अरविंद माहौर को महिला से अभद्र व्यवहार और नियम विरुद्ध पटवारी तबादलों के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सस्पेंड कर दिया ।
सीएम ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी और चंबल संभागायुक्त को अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जनसेवा में आचरण की मर्यादा से कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है।
गौरतलब है कि मंगलवार को मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना से जनसुनवाई में एक दंपति ने शिकायत की थी कि सबलगढ़ SDM एसडीएम पिछले एक साल से उनकी बेटी को देर रात फोन कर गलत बातें करता है। जब बेटी ने फोन उठाना बंद कर दिया तो रिश्तेदारों को फोन पर धमकाने लगा है।
युवती के परिवार ने गाली-गलौज का वीडियो भी सौंपा
परिवार ने एक वीडियो भी दिया, जिसमें एसडीएम SDM गाली-गलौज करते दिखे। इसके बाद कलेक्टर ने उन्हें जिला मुख्यालय अटैच कर दिया था। इसके बाद माहौर ने रात में दफ्तर खोलकर बैकडेट में 6 पटवारियों के हल्का तबादले के आदेश जारी कर दिए थे। 4 पुराने ट्रांसफर्स पर रोक के आदेश दिए थे।








