SIDHI : इमारत हादसे में सीधी जिले के 5 लोगों की मौत

By: इमरत कुमार

On: Sunday, July 7, 2024 8:27 AM

SIDHI : इमारत हादसे में सीधी जिले के 5 लोगों की मौत
Google News
Follow Us

गुजरात के सूरत में हुए हादसे में सीधी SIDHI  जिले के पांच मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है. इसमें से परासी गांव के दो सगे भाई और उनके रिश्तेदार दो सगे भाइयों की भी मौत हुई है आपको बता दे कि हादसे के बाद दियाडोल और परासी गांव में मातम छाया हुआ है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल भी है फिलहाल SIDHI सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने सूरत के सांसद से बात की है और शव को सीधी पहुंचाने के लिए आग्रह किया है।

आपको बता दे की सूरत में सचिन पाली गांव स्थित डीएन नगर में सोसाइटी में शनिवार दोपहर 3:00 के आसपास एक 6 मंजिला इमारत गिर गई इस हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है तो वहीं एक महिला को फिलहाल बचा लिया गया है । जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इमारत के मलबे से सबसे पहले 25 वर्षीय व्यक्ति के शव को पुलिस ने बरामद किया है वही एसडीआरएफ एनडीआरएफ की टीम ने रात भर बचाव अभियान जारी रखा। फिलहाल अब तक 7 लोगों की मौत की खबर है।

सूरत के पुलिस आयुक्त अनुपम गहलोत ने बताया कि इमारत में कुल 30 घर थे जिनमें से केवल पांच घरों में लोग रहते थे इसमें से ज्यादातर लोग सचिन जीआईडीसी की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर थे जो कि वहां पर किराए पर रहते थे।

सीधी जिले के मृतकों के नाम

हीरामणि केवट पिता बंभोली केवट, निवासी परासी, पोस्ट टिकरी, जिला- सीधी, मध्यप्रदेश

लालजी केवट पिता बंभोली केवट, निवासी परासी, पोस्ट टिकरी, जिला- सीधी, मध्यप्रदेश

शिवपूजन केवट पिता शौखीलाल केवट, निवासी दियाडोल, पोस्ट मझौली, जिला- सीधी, मध्यप्रदेश

प्रवेश केवट पिता शौखीलाल केवट निवासी दियाडोल, पोस्ट मझौली, जिला- सीधी, मध्यप्रदेश

अभिलाष केवट पिता छोटेलाल केवट, कोटमा टोला मझौली, जिला-सीधी, मध्यप्रदेश

 

For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment