Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से खबर है जहां आज चुरहट विधायक एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ग्राम खड्डी खुर्द पहुंचकर जनता जनार्दन से मिले, इसके अलावा श्रीमती लीला साहू से भी मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना है साथ ही गांव की सड़क की मरम्मत का भी निरीक्षण भी किया है।

आपको बता दे कि श्रीमती लीला साहू वही है जो बीते दिन ग्राम खड्डी खुर्द में सड़क की समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, प्रदेश एवं केंद्र सरकार पर जम कर निशान भी साधा है।
हालांकि तत्काल चुरहट विधानसभा के विधायक अजय सिंह राहुल भैया ने सड़क की मरम्मत के लिए निर्देश दिया था और आज की स्थित है कि जहां पहले ग्रामीणों को चलने के लिए सड़क नहीं थी तो वहीं अब साफ सुथरी सड़क भी बनकर तैयार हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि अजय सिंह राहुल भैया लगातार क्षेत्र के विकास में काम कर रहे हैं।








