SIDHI NEWS – ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 04 लोगों की मौत

By: शुलेखा साहू

On: Tuesday, November 19, 2024 5:35 PM

SIDHI NEWS - ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 04 लोगों की मौत, 03 घायल
Google News
Follow Us

SIDHI NEWS – सीधी जिले के nh39 मुख्य मार्ग के ग्राम बढ़ौरा ( SIDHI  ) के पास आज मंगलवार के दिन दोपहर 3 बजे भीषण सड़क हादसे का ऑटो वाहन शिकार हो गया।

जिसमें कुल सात लोग सवार थे जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई है तो वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहां गंभीर हालत में तीन लोगों का इलाज चल रहा है.

दरअसल यह घटना सीधी SIDHI  जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर की है। जहा ऑटो वहां सवारी लेकर सात लोगों को चुरहट की तरफ सीधी SIDHI से जा रहा था। जहां रीवा की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक वाहन आया और ऑटो को टक्कर मार दिया।

जिसकी वजह से ऑटो पलट गई जहां चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर पहले उन्हें जिला अस्पताल सीधी ले गए। जहां से संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए उन सभी को रेफर कर दिया गया।

एसआई विकास सिँह ने जानकारी देते हुए बताया है कि जानकारी लगते ही सेमरिया चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की गंभीरता से लेते हुए सभी घायलों को डायल हंड्रेड और 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल ले गए हैं। फिलहाल नाम और पता अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

 

SIDHI NEWS - ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 04 लोगों की मौत, 03 घायल
SIDHI NEWS – ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 04 लोगों की मौत, 03 घायल

 

Singrauli : नवानगर के महुआमोड में हुआ हादसा, ट्रेलर के कारण बाइक सवार की मौत

केरल में आतिशबाजी के दौरान पटाखों में विस्फोट, 150 से ज्यादा लोग घायल

हमारी अन्य खबर पढ़ने और देखने के लिए हमारे व्हाट्सएपग्रुप में आज ही जुड़िये और पाइये हर मिनिट ताजा खबर

शुलेखा साहू

मैं एक स्वतंत्र लेखक और पत्रकार हूँ, जो समाज, राजनीति, शिक्षा और तकनीक से जुड़े मुद्दों पर गहराई से लिखती हूँ। आसान भाषा में जटिल विषयों को पाठकों तक पहुँचाना Hurdang News के मंच से मेरा प्रयास है कि पाठकों तक निष्पक्ष, स्पष्ट और प्रभावशाली जानकारी पहुँच सके।
For Feedback - editor@hurdangnews.in

Join WhatsApp

Join Now

Facebook

Subscribe Now

Leave a Comment