सीधी जिले के कमर्जी थाने में पदस्थ महिला हेड कांस्टेबल सविता साकेत की पति ने बेसबॉल बैट से पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस लाइन के शासकीय आवास में सविता साकेत उम्र ३८ वर्ष अपने पति वीरेन्द्र साकेत ४० वर्ष के साथ रहती थी। पुलिस ने बताया कि सोमवार रात 9 बजे महिला हेड कांस्टेबल कमर्जी थाने से ड्यूटी कर अपने कमरे आई थी। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
सोमवार की रात भी दोनों के बीच झगड़ा होने लगा, इसी दौरान वीरेन्द्र ने बेसबॉल बैट से सविता पर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर चोट आने के कारण महिला पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली टीआई पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए।
जानकारी मिलते ही रीवा रेंज के डीआईजी हेमंत सिंह चौहान सीधी पहुंचे और एसपी संतोष कोरी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन के संबंधित हिस्से को सील कर दिया गया है। इस घटना से पुलिस महकमे में शोक छाया है। पोस्ट मार्टम के बाद मृतका को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज विदा किया गया।








