Sidhi : मध्य प्रदेश के सीधी जिले से बड़ी खबर है जहां बीच सड़क पर दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है। फिलहाल इस पूरे घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ है । बताया जा रहा है की पूरी घटना सीधी जिले की है जहां पर बीच सड़क पर ही जमकर लाठी डंडे चले हैं ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दो गाड़ियों में सवार होकर हमलावर पहुंचे थे और अचानक हमला कर दिए । आसपास के लोगों ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है । यह पूरी घटना सीधी जिले के मझौली मार्ग के अंतर्गत की बताई जा रही है।
लिहाजा पूरे मामले की जांच में बम्हनी चौकी पुलिस भी जुटी हुई है। सूत्रों के अनुसार बारिगवा गांव से रिश्तेदारी में युवक आया था और इसी दौरान मारपीट की घटना हो गई । लिहाजा पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।








