Singrauli : शनिवार को दोपहर बाद जिले के बरगवां थाना क्षेत्रांगर्त बड़ोखर गांव में एक नव निर्मित मकान के सेफ्टी टैंक में 4 शव होने की सूचना पर बरगवां पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जूट गई। एफएलएस टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पांडेय, निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से टैंक के समानांतर खोदाई कर शव निकालने के प्रयास में जूट गए है।
Gold side maang tikka design : ये मांग टीका डिजाइन दुल्हन के माथे पर खूब जंचेंगे
सायं अंधेरा होने से जनरेटर के उजाले में जेसीबी मशीन से समानांतर खुदाई करके शव को सुरक्षित निकालने के प्रयास फिलहाल जारी है। पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टिकोण से हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी अनुसार हिंडाल्को महान गेट नं. 3 के समीप बड़ोखर ग्राम में हरि प्रसाद प्रजापति निवासी जयंत का नवनिर्मित मकान है,
उस मकान में कोई हमेशा रहता नही है। इसलिए सेफ्टी टैंक का ज्यादा उपयोग नही किया गया है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि हरि प्रसाद प्रजापति का 30 वर्षीय पुत्र सुरेश प्रजापति कुछ लोगों के साथ 1 जनवरी को नए मकान में पार्टी करने में जुटा था। आज सेफ्टी टैंक से दुर्गंध आने पर आस पास के लोगो ने इसकी सूचना बरगवां थाना पुलिस को दिया।
जिसके बाद बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जूट गये, जिसमें 4 शव होने की आशंका पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर अग्रिम कार्यवाही में जुटे हुए हैं। जिसके बाद शवों को बाहर निकालकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया जाएगा। समाचार लिखे जाने तक शव को बाहर निकालने का प्रयास जारी रहा। उसके बाद ही शव का शिनाख्त कराया जायेगा।








